नई दिल्ली. दिल्ली शराब घोटाले पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का बयान आया है. जांच एजेंसी ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल सहित कई आम आदमी पार्टी नेताओं और बीआरएस पार्टी की नेता के.कविता ने मिलकर शराब घोटाले की साजिश रची थी. इस बयान पर जवाब देते हुए आप (AAP) ने कहा कि उनके खिलाफ ‘जांच एजेंसी के पास एक भी सबूत नहीं है’ और मामला अभी कोर्ट में है, लेकिन जांच एजेंसी इंतजार करने के बजाए, उन्हें किसी भी कीमत पर गिरफ्तार करना चाहती है.
ईडी (ED) ने आरोप लगाया है कि आबकारी नीति घोटाले में लाभ के बदले में के.कविता ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर आप पार्टी के नेताओं को 100 करोड़ रुपये रिश्वत दिया था, बदले में मुनाफा को दोगुना करना था. इसपर जवाब देते हुए आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर भी हमला किया है. पार्टी ने कहा कि ईडी (ED) भाजपा का राजनीतिक हथियार बन गई है. वह भाजपा किसी भी कीमत पर अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है. पार्टी ने आरोप लगाया कि भाजपा अरविंद केजरीवाल से डरी हुई है.
Liquor Scam: के. कविता की गिरफ्तारी के बाद ED ने कहा, केजरीवाल और सिसोदिया संग मिलकर रची साजिश
गौरतलब है कि दिल्ली शराब घोटाले में आरोपी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के 46 वर्षीय नेता के.कविता को हैदराबाद में बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास से ईडी ने गिरफ्तार किया था. उन्होंने ईडी पर पलटवार करते हुए कहा कि, उनकी गिरफ्तारी पूरी तरह से गैर-स्थापित है; अवैध, मनमाना, असंवैधानिक, इस अदालत के समक्ष प्रस्तुत हलफनामे के विपरीत और विशेष रूप से एक महिला के लिए धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 की धारा 19 के प्रावधानों का भी उल्लंघन है. अपने गिरफ्तारी के खिलाफ कविता ने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया है.
ईडी ने आरोप लगाया है कि के.कविता ‘साउथ ग्रुप’ का हिस्सा थी, जिसने 2021-22 के लिए अब समाप्त हो चुकी आबकारी नीति के तहत ज्यादा लाभ के लिए दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी.
.
Tags: Aam aadmi party, Arvind kejriwal, Enforcement directorate, K kavita
FIRST PUBLISHED : March 18, 2024, 22:31 IST