Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeजुर्मMNC जैसा ऑफिस, 30 से अधिक स्टाफ्स, निशाने पर UK-आस्ट्रेलिया के लोग,...

MNC जैसा ऑफिस, 30 से अधिक स्टाफ्स, निशाने पर UK-आस्ट्रेलिया के लोग, ऐसे लगाते थे चूना


रांची. झारखंड की राजधानी रांची में बैठ कर विदेशी नागरिकों को एजेंसी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का CID ने खुलासा किया है. एक्सटॉर्शन का मेल भेज कर विदेशी नागरिकों को ठगी का शिकार बनाया जाता था. इसकी सूचना मिलने के बाद सीआईडी की टीम के साथ सेंट्रल की I4C की टीम के द्वारा देर शाम रांची के किशोरगंज स्तिथ BN हाइट्स में रेड किया है. इस छापेमारी में कई लैपटॉप और कंप्यूटर से विदेशी नागरिकों का डेटा बरामद किया गया है. इस सेंटर के खिलाफ मिले इनपुट के आधार पर झारखंड सीआईडी की टीम के द्वारा कार्रवाई की गई. इस सेंटर से UK और ऑस्ट्रेलिया के लोगों को शिकार बनया जाता था.

फिलहाल इस मामले में सीआईडी के अधिकारी जांच कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार अवैध तरीके से अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का संचालन किया जा रहा है. RICI Consultancy Service GG info tech और aragya global Pvt ltd के नाम से फर्जी कॉल सेंटर का संचालन किया जा रहा था. दोनों कंपनी का संचालन इकरामुल और रविकांत के द्वारा किया जाता था. कॉल सेंटर में 30 से अधिक लोगों को रखा गया था. सभी को एक विशेष ट्रेनिंग दी जाती थी, उसके बाद ठगी की घटना को अंजाम दिया जाता था. जांच के दौरान 30 कंप्यूटरों में कई विदेशी नागरिकों का निजी डेटा भी पाया गया है.

ये गिरोह UK और ऑस्ट्रेलिया के नागरिकों को शिकार बना कर ठगी किया करता था. पहले एक्सटॉर्शन का मेल भेजता था फिर उनके साथ फोन पर बात कर उनके कंप्यूटर को रिमोट कंट्रोल (ANY DESK, सहित कई ऐसे एप) जिसके माध्यम से मोबाइल और कंप्यूटर को हैक किया जाता था और फिर उसके बाद उनके इंटरनेट बैंकिंग के डिटेल निकाल पैसों को दूसरे खातों में ट्रांसफर किया जाता था. कई बार ये गिरोह खुद को विदेशी इंटेलिजेंस के रूप में पेश किया करता था तो कई बार इंटरनेट स्पीड को और फास्ट करने के नाम पर लोगो को झांसे में लेकर उनके डिजिटल गैजेट्स में अन्य डेस्क जैसे एप को इंस्टॉल करवा कर उनके गैजेट्स को हैक किया करता था.

Tags: Crime News, Cyber Fraud, Jharkhand BJP, Ranchi news



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments