Sunday, February 23, 2025
Google search engine
HomeएजुकेशनBihar 12th Board Science Arts and Commerce Result know qualifying marks toppers...

Bihar 12th Board Science Arts and Commerce Result know qualifying marks toppers list scorecard link know 10 details – Bihar 12th Board Result: बहुत काम की हैं ये 10 डिटेल्स, रिजल्ट जारी होने से पहले जानें , Education News


Bihar Board Result: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से आयोजित कक्षा 12वीं यानी इंटरमीडिएट की परीक्षा के परिणाम का लिंक आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर  एक्टिव कर दिया जाएगा। हालांकि अभी तक परिणाम घोषित होने की तारीख के बारे में नहीं बताया गया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है 21 मार्च के बाद और होली से पहले रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे। आइए ऐसे में रिजल्ट घोषित होने से पहले जानते हैं ये 10 बातें।

1- पिछले साल की बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षाएं 11 फरवरी को समाप्त हुईं थी, और परिणाम 21 मार्च को घोषित किए गए। जिसमें तीनों स्ट्रीम (आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस) का पास प्रतिशत 83.70% था। इस साल कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 12 फरवरी को समाप्त हुईं थी। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है परिणाम  22, 23 और 24 मार्च में  किसी एक तारीख को जारी हो सकते हैं। बता दें, साल 2022 में 16 मार्च को परिणाम जारी किया गया था।

2- 13 लाख से अधिक इंटरमीडिएट छात्र अपने 2024 बिहार बोर्ड परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। बता दें, नतीजे जारी करने के साथ-साथ बिहार बोर्ड तीनों स्ट्रीम के टॉपर छात्रों के नामों की घोषणा भी करेगा। टॉपर्स के नाम की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी। जिसके बाद रिजल्ट का लिंक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया जाएगा।

3 – बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कक्षा 12वीं के परिणाम जारी करने से पहले, बोर्ड औपचारिक रूप से परिणाम की तारीख की घोषणा करेगा और राज्य के शिक्षा मंत्री इसे जारी करने की अध्यक्षता करेंगे। बता दें, बीएसईबी कक्षा 12वीं परीक्षा पास करने के लिए, छात्रों प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। हालांकि उन्हें सप्लीमेंट्री परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा।

4 – बीएसईबी ने टॉपर्स की लिस्ट को फाइनल करने से पहले उनका इंटरव्यू लेता है, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो। बता दें, बिहार बोर्ड ने साल 2017 में टॉपर्स के मामले में काफी अलोचनाएं सही थी, क्योंकि कई टॉपर्स फर्जी निकले थे। जिसमें जब रूबी राय और गणेश जैसे फर्जी टॉपर्स नाम शामिल है। इनकी वजह से बिहार बोर्ड बदनाम हुआ था। जिसके बाद बिहार बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं को रिजल्ट जारी करने से पहले उनके मार्क्स वेरिफाई और इंटरव्यू लेने का फैसला किया था।

5- बिहार राज्य बोर्ड के टॉपर्स  को वेरिफाई करने के लिए पूरे प्रोसेस का सख्ती से पालन करता है। जिसमें  सबसे पहले टॉपर्स की कॉपियों की जांच की जाती है, इसके बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए बोर्ड ऑफिस में बुलाया जाता है। जहां उनसे उनके विषय से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं।

6- बिहार बोर्ड परिणामों के लिए अलर्ट प्राप्त करने के छात्र लाइव हिन्दुस्तान पर कुछ सरल चरणों का पालन करके आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उन्हें सबसे पहले आपको लाइव हिन्दुस्तान के वेबसाइट लिंक livehindustan.com पर जाना होगा। फिर  “करियर” सेक्शन पर क्लिक करना होगा। “बोर्ड रिजल्ट्स” पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपको कई राज्यों के बोर्ड्स रिजल्ट दिखाई दे रहे होंगे। वहां आपको  “बिहार बोर्ड रिजल्ट्स 2024” लिंक पर क्लिक करना होगा। अब जिस कक्षा में आप हैं, उस कक्षा पर आपको क्लिक करना होगा। जिसमें छात्र अपना रोल नंबर, नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल, कक्षा और शहर का नाम दर्ज करना होगा और फिर सबमिट पर क्लिक करना होगा। रिजल्ट जारी होने के बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर पर अलर्ट आ जाएगा। छात्रों को बता दें, रजिस्ट्रेशन करने के लिए कोई फीस नहीं देनी है।

बिहार बोर्ड 12 वीं साइंस 2024 का रिजल्ट

बिहार बोर्ड 12 वीं कॉमर्स 2024 का रिजल्ट

बिहार बोर्ड 12 वीं आर्ट्स 2024 रिजल्ट

7 – बीएसईबी ने छात्रों और उनके अभिभावकों को फर्जी तरीके से खुद को बोर्ड अधिकारी के रूप में पेश करने वाले व्यक्तियों के फर्जी फोन कॉल के संबंध में एक चेतावनी नोटिस जारी किया था, जिसके बताया गया था, कि ये लोग बोर्ड के अधिकारी बनकर कॉल करते हैं और कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं में अंक बढ़ाने का वादा करते हैं। इनके झांसे में बिल्कुल भी न आएं, क्योकि  बीएसईबी इंटर और मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं सुरक्षित रूप से रखी गई हैं, और उसमें कोई बदलाव संभव नहीं है।

8- परिणाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किए जाएंगे, जिसके बाद तय हो जाएगा कि परिणाम का लिंक भी कुछ देर बाद आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया जाएगा।प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय के बारे में पहले ही जानकारी दे दी जाएगी। छात्रों को सलाह दी जाती है, वे आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल नियमित रूप से चेक करते रहें।

9 – बीएसईबी बिहार  कक्षा 12वीं की साइंस स्ट्रीम से आयुषी नंदन, कॉमर्स स्ट्रीम से  सौम्या शर्मा और आर्ट्स स्ट्रीम से मोहद्देसा (Mohaddesa) ने पहला स्थान हासिल किया था। जिसमें  साइंस स्ट्रीम की आयुषी नंदन ने 94.8% अंक, कॉमर्स स्ट्रीम की सौम्या शर्मा  ने 95%  अंक और आर्ट्स स्ट्रीम के मोहद्देसा ने 95% अंक हासिल किए थे।

10 – बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम इन आधिकारिक वेबसाइट्स पर देखा जा सकता है।

– results.biharboardonline.com

– biharboardonline.bihar.gov.in

– secondary.biharboardonline.com

– biharboardonline.com

 इसके अलावा livehindustan.com पर चेक कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया ऊपर बताई गई है।

 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments