Monday, February 24, 2025
Google search engine
Homeजुर्मचंडीगढ़ से बिहार पहुंची करोड़ों की शराब का नेपाल से जुड़ा कनेक्शन,...

चंडीगढ़ से बिहार पहुंची करोड़ों की शराब का नेपाल से जुड़ा कनेक्शन, सिंडिकेट ध्वस्त करने के लिए बनी एसआइटी 


गोपालगंज. हरियाणा के चंडीगढ़ से चला करोड़ों का कच्चा स्पिरिट को जब्त करने के बाद गोपालगंज पुलिस की जांच में नेपाल कनेक्शन सामने आया है. नेपाल में बैठा माफिया हरियाण से बिहार में स्पिरिट को मंगाकर होली से पहले सप्लाई करने वाला था, लेकिन पुलिस ने माफिया की साजिश को नाकाम कर दिया और स्पिरिट से भरी ट्रक को जब्त कर लिया. यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट पर पकड़ी गयी करीब 18 हजार 200 लीटर कच्चा स्पिरिट से दो लाख लीटर से अधिक देसी शराब बननी थी, जिसे मोतिहारी के अलावा आसपास के इलाकों में सप्लाई करनी थी.

पिछले पांच दिनों में गोपालगंज के कुचायकोट थाने की पुलिस की यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है. एसपी का मानना है कि शराबबंदी कानून लागू होने के बाद गोपालगंज पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जब्त स्पिरिट की कीमत दो करोड़ से अधिक आंकी गयी है. मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है, जो समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कचकहबीब गांव निवासी दिलीप राय बताया जा रहा है.

वहीं माफिया के पूरे सिंडिकेट को ध्वस्त करने के लिए सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में एसआइटी गठित किया गया है. पुलिस का मानना है कि नेपाल में बैठा सिंडिकेट का माफिया हरियाणा से बिहार के अलग-अलग जिलों में स्पिरिट की सप्लाई करने के लिए ट्रकों से मंगाता है. एसपी ने लगातार तीन ट्रकों से स्पिरिट को जब्त करने के बाद बलथरी चेकपोस्ट पर निगरानी बढ़ा दी है.

ऐसे पकड़ी गयी करोड़ों की शराब

एसपी के निर्देश पर कुचायकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार की पुलिस टीम बलथरी चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच कर रही थी. जांच के क्रम में उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रहे लकड़ी के फर्नीचर लदे एक ट्रक को रोक कर जब उसकी तलाशी ली गयी तो 91 प्लास्टिक के ड्रम में छिपाकर लाया जा रहा 18 हजार 200 लीटर प्रतिबंधित स्पिरिट जब्त की. इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया. जब्त किया गया स्पिरिट पंजाब के चंडीगढ़ से लाया जा रहा था और इसे मोतिहारी पहुंचना था. स्पिरिट के बड़े खेप के बरामदगी के बाद पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज को खंगाल रही है.

11 हजार लीटर पकड़ी गयी थी

एसपी ने बताया कि पांच दिन पहले ही बलथरी चेकपोस्ट से एक डीसीएम ट्रक से 11 हजार लीटर से अधिक स्पिरिट को जब्त किया गया था, जिसे यूपी से मोतिहारी में ले जाया जा रहा था. पुलिस ने करीब डेढ़ करोड़ की शराब को जब्त करने के बाद सीवान के माफिया मिथिलेश यादव समेत 13 तस्करों को गिरफ्तार कर पूरे सिंडिकेट को ध्वस्त कर दिया था. उसके बाद तीन दिन पहले दो हजार लीटर स्पिरिट से भरी ट्रक को जब्त किया गया था. वहीं, अब सबसे ज्यादा 18 हजार 200 लीटर स्परिट बरामद किया गया है.

Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Gopalganj news



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments