हाइलाइट्स
कई स्टडी में यह पता चला है कि रोमांटिक पार्टनर का फोटो दर्द से राहत दिला सकता है.
हमारे दिमाग में पार्टनर को लेकर जो भावनाएं होती हैं, वे न्यूरल सिस्टम एक्टिवेट कर देती हैं.
Natural Way To Reduce Pain: सिरदर्द, बदन दर्द और शरीर के अन्य हिस्सों में दर्द हो, तो लोगों को पेनकिलर लेना पड़ता है. पेनकिलर दवा होती है, जो हमारे दर्द की सेंसेशन को कम करती है. कई बार लोग नेचुरल तरीकों से भी दर्द से राहत पाने की कोशिश करते हैं. अगर शरीर में दर्द तीन महीने तक लगातार रहे, तो इसे मेडिकल की भाषा में क्रोनिक पेन कहा जाता है. क्रोनिक पेन अक्सर लोगों की जिंदगी को काफी मुश्किल बना देता है. इस दर्द से राहत पाने के लिए लोग तमाम दवाएं लेते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आपके रोमांटिक पार्टनर दर्द से राहत दिला सकता है. सुनकर हैरान हो रहे होंगे, लेकिन यह बात कई स्टडी में सामने आ चुकी है. रोमांटिक पार्टनर का साथ तो दर्द से राहत दिलाता ही है, लेकिन उसका फोटो देखने से भी परेशानी कम हो सकती है.
नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (NCBI) की रिपोर्ट के अनुसार एनिमल स्टडी से पता चलता है कि रोमांटिक पार्टनर की तस्वीर देखने से लोगों का दर्द काफी हद तक कम किया जा सकता है. रोमांटिक रिश्ते के शुरुआती दौर में लोगों के मन में पार्टनर को लेकर काफी इमोशंस होते हैं, जिसे न्यूरोइमेजिंग रिसर्च में मानव मस्तिष्क में रिवॉर्ड सिस्टम के एक्टिवेशन से जोड़ा गया. इस स्टडी में पता चला कि ये इमोशंस इंसानों में पेन मैनेजमेंट करने में मददगार साबित हो सकते हैं. दरअसल हमारे ब्रेन का रिवार्ड सिस्टम फार्माकोलॉजिकल एक्टिवेशन से दर्द को कम कर सकता है. वैज्ञानिकों का अनुमान है कि पार्टनर का फोटो देखने सो न्यूरोलॉजिकल एक्टिवेशन की वजह से ऐसा हुआ होगा. इसे लेकर कई रिसर्च में पॉजिटिव रिजल्ट सामने आए हैं.
इस फंक्शनल मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग (FMRI) स्टडी में रोमांटिक रिश्ते के पहले 9 महीनों में 15 लोगों को शामिल किया गया था. रिसर्च के दौरान सभी प्रतिभागियों ने मीडियम और तेज दर्द के साथ तीन काम पूरे किए. पहला काम अपने रोमांटिक साथी की तस्वीरें देखना. दूसरा एक समान रूप से आकर्षक और परिचित व्यक्ति की तस्वीरें देखना और तीसरा दर्द को कम करने के लिए पहले प्रदर्शित शब्दों से संबंधित टास्क था. सभी लोगों ने इस रिसर्च को लेकर सेल्फ रिपोर्ट दी. इसमें लोगों का न्यूरल रिवार्ड सिस्टम केवल रोमांटिक पार्टनर की तस्वीर देखने के दौरान एक्टिव हुआ और लोगों को दर्द से राहत मिली. इस रिसर्च के नतीजे बताते हैं कि गैर-फार्माकोलॉजिकल माध्यमों से न्यूरल रिवॉर्ड सिस्टम की सक्रियता दर्द के अनुभव को कम कर सकती है.
यह भी पढ़ें- किस उम्र से इस्तेमाल कर सकते हैं कॉस्मेटिक प्रोडक्ट? स्किन स्पेशलिस्ट से जानें जरूरी बात, चेहरा रहेगा चमकदार
यह भी पढ़ें- कड़वा तो बहुत है, लेकिन 1 चम्मच भी पी लिया इन पत्तों का जूस, शरीर बना देगा फौलाद, कई बीमारियां होंगी दूर
.
Tags: Health, Lifestyle, Trending news
FIRST PUBLISHED : March 20, 2024, 11:22 IST