Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeहेल्थYou also donate blood and save people's lives – News18 हिंदी

You also donate blood and save people’s lives – News18 हिंदी


अंकित राजपूत/जयपुर. अक्सर लोग कहते हैं कि बच्चों के लिए कीजिए विद्यादान, बड़ों के लिए कीजिए सेवादान, समाज के लिए कीजिए योगदान और इंसानियत के लिए कीजिए रक्तदान. लेकिन अभी राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल सवाई मानसिंह अस्पताल में रक्त की भारी मात्रा में कमी आई हैं. ऐसे में रक्त की एक एक बूंद किसी मरीज के लिए अमृत के समान होती हैं. हालांकि, सवाई मानसिंह अस्पताल के ब्लड बैंक में खून की कमी है इसी को लेकर अस्पताल प्रशासन ने लोगों और सामाजिक संस्थाओं से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करें जिससे अस्पताल में मरीजों की जान बचाई जा सके. वैसे तो प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल होने के नाते यहां स्टॉक में रक्त होता हैं पर कभी कभार अचानक मरीजों में रक्त की डिमांड के चलते कमी आ जाती है.

प्रदेश के सबसे बड़े और पुराने अस्पताल में पहुंचकर लोकल 18 ने वरिष्ठ डॉक्टरों और प्रशासन से बात की तो अस्पताल में ब्लड बैंक डिपार्टमेंट के वरिष्ठ डॉक्टर बी.एस मीना ने बताया कि यहां अस्पताल में विभाग के अंतर्गत अभी वर्तमान समय में 8 ब्लड बैंक संचालित किए जा रहे हैं और इन ब्लड बैंकों में प्रतिदिन 250 से 300 यूनिट ब्लड सप्लाई करते हैं. डॉ. बी.एस मीना बताते हैं कि प्रमुख समाजसेवी और ब्लड बैंकों की सहायता से अस्पताल में मरीजों के लिए ब्लड हमेशा एडवांस में स्टॉक रखा जाता है. लेकिन हर साल गर्मियों के मौसम में ब्लड डोनेशन के कैंपस और ब्लड डोनेट करने वालों की संख्या कम हो जाती है. कभी कभार अचानक मरीजों के लिए रक्त की डिमांड भी बढ़ जाती है. इसलिए रक्त की कमी आ जाती है.

यह भी पढ़ें- एक जुताई में करनी है गेहूं की खेती.. तो इस तकनीक से करें बुवाई, प्रति हेक्टेयर होगी 2.5 हजार तक की बचत

अस्पताल प्रशासन की ओर से रक्तदान की अपील
आने वाले गर्मियों के दिनों में रक्त की डिमांड अधिक रहेगी इसी को लेकर सवाई मानसिंह अस्पताल और डॉ. बी.एस मीना ने लोगों और सामाजिक संस्थाओं से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग सवाई मानसिंह अस्पताल में पहुंच कर रक्तदान करें. जिससे अधिक से अधिक मरीजों के जीवन को बचाया जा सके ज्यादातर बीमारियों और सड़क दुर्घटना के मामलों में सबसे पहले रक्त की ही आवश्यकता होती हैं इसलिए लोग बढ़चढ़कर रक्तदान करें.

Tags: Blood Donation, Health News, Jaipur news, Local18, Rajasthan news



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments