Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeटेक्नोलॉजीSim पर ऐसे लगाए 'ताला', फोन चोरी होने पर भी कोई नहीं...

Sim पर ऐसे लगाए ‘ताला’, फोन चोरी होने पर भी कोई नहीं कर पाएगा नंबर का गलत इस्तेमाल


Sim Lock, How to Lock Sim, SIM Lock Process, Tech news, Tech news in Hindi, लॉक सिम कार्ड, सिक्योर स- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
सिम कार्ड को लॉक करके आप साइबर फ्रॉड से बच सकते हैं।

How to Lock Sim Card: सिम कार्ड के बिना स्मार्टफोन डिब्बे की तरह  है। सिम कार्ड के जरिए ही हम कॉल, मैसेज, इंटरनेट आदि चलाते हैं। स्मार्टफोन और उसके डेटा को सेफ रखने के लिए हम फिंगरप्रिंट, पैटर्न लॉक, फेस लॉक, पास कोड जैसे फीचर का इस्तेमाल करते हैं। यह सभी फीचर्स हमारे फोन को सेफ बनाते हैं लेकिन क्या होगा अगर आपका फोन चोरी हो जाए और कोई आपका सिम कार्ड निकाल कर गलत इस्तेमाल कर ले? क्या कभी आपका ध्यान सिम की सेफ्टी की तरफ गया है? सिम कार्ड की सिक्योरिटी से लापरवाही करना आपको बड़ा नुकसान करा सकती है। लेकिन क्या आपको पता है कि स्मार्टफोन की तरह आप अपने सिम को भी लॉक कर सकते हैं।

स्मार्टफोन की तरह आप आसानी से अपना सिम को लॉक कर सकते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आपका फोन चोरी हो जाए या फिर खो जाए तो ऐसी स्थिति में भी कोई दूसरा व्यक्ति आपके सिम का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता। आप अपने सिम कार्ड को एक सिंपल पिन के जरिए आसानी से लॉक कर सकते हैं। आप फोन की सेटिंग में जाकर आसानी से सिम कार्ड को लॉक कर सकते हैं। 

आपको बता दें कि सिम कार्ड को लॉक करने की सुविधा एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म में मिलती है। अगर आप सिम कार्ड को लॉक करते हैं कि और कोई आपका फोन पाकर उसके सिम को निकाल कर दूसरे डिवाइस में  डालता है को उसे पिन को डालना पड़ेगा। बिन पिन डाले सिम एक्टिव नहीं होगा। 

Android में इस तरह से सिम कार्ड को करें लॉक

  1. सिम कार्ड को लॉक करने के लिए सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं। 
  2. अब आपको सिक्योरिटी  और बायोमैट्रिक के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  3. सिक्योरिटी ऑप्शन पर आपको सिम कार्ड लॉक का ऑप्शन दिखाई देगा। 
  4. अब आपको सिम कार्ड को टॉगल ऑन करने का ऑप्शन मिलेगा। 
  5. अब आप अपने मुताबिक पिन सेट करके सिम कार्ड को लॉक कर सकते हैं। 

iPhone में सिम कार्ड को इस तरह से लॉक करें

  1. आप एंड्रॉयड फोन की तरह आईफोन में भी आसानी से सिम कार्ड को लॉक कर सकते हैं। 
  2. सबसे पहले आईफोन की सेटिंग्स पर जाएं। 
  3. अब आपको यहां पर मोबाइल्स का ऑप्शन दिया जाएगा।
  4. नेक्स्ट स्टेप में आपको सिम पिन का ऑप्शन दिखेगा।
  5. अब आपको सिम टॉगल को ऑन करने के बाद पिन सेट करने का ऑप्शन मिलेगा। 
  6. पिन सेट करने के बाद ऑपको ओके बटन पर क्लिक करना होगा। 

यह भी पढ़ें- Password बनाते समय इन बातों का रखें खास ध्यान, कभी हैक नहीं होगा अकाउंट





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments