Monday, February 24, 2025
Google search engine
Homeटेक्नोलॉजीSamsung फैंस के लिए अच्छी खबर, लॉन्च होने जा रहा है नया...

Samsung फैंस के लिए अच्छी खबर, लॉन्च होने जा रहा है नया स्मार्टफोन, यहां जानें पूरी डिटेल्स


Tech news, Gadgets News, Upcoming Smartphones- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
सैमसंग भारत में लॉन्च करेगा नया स्मार्टफोन।

अगर आप सैमसंग के फैंस हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सैमसंग अपनी Galaxy A सीरीज में एक दमदार स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। सैमसंग का इस सीरीज में अगला स्मार्टफोन Samsung Galaxy A06 होगा। फिलहाल अभी कंपनी की तरफ से इसको लेकर किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है लेकिन हाल ही में यह स्मार्टफोन एक सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। 

आपको बता दें कि सैमसंग ने 2024 में अब तक कई सारे दमदार स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। अब कंपनी अपने पोर्टफोलियो का और विस्तार करने जा रहा है। हाल ही में सैमसंग की तरफ से फोल्डेबल फोन की नई सीरीज को बाजार में पेश किया गया है और अब कंपनी ग्राहकों के लिए बजट सेगमेंट में एक नया फोन लाने जा रही है। 

सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर हुआ स्पॉट

Samsung Galaxy A06 हाल ही में ब्यूरो ऑफ इंडिया स्टैंडर्ड पर स्पॉट किया गया है। अब इस स्मार्टफोन को ब्लूटूथ एसआईजी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी स्पॉट किया गया है। ब्लूटूथ एसआईजी पर यह स्मार्टफोन SMA065M, SM-A065M/DS और SM-A065F/DS नंबर के साथ देखा गया है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन 4G कनेक्टिविटी वाला फोन होगा। 

सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्टिंग से पता चलता है कि यह स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी की साथ आ सकता है। BIS पर लिस्टिंग से यह कंफर्म हो गया है कि कंपनी इस फोन को भारतीय बाजार में भी पेश करेगी। इस स्मार्टफोन में आपको कम दाम में दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं। सैमसंग का यह फोन बजट सेगमेंट में आ सकता है। सैमसंग का A05 स्मार्टफोन इस समय 10 हजार रुपये के बजट में उपलब्ध है। ऐसे में कंपनी 10 से 12 हजार रुपये की ही रेंज में A06 को पेश कर सकती है। 

Samsung Galaxy A06 के स्पेसिफिकेशन्स

  1. लीक्स की मानें तो यूजर्स को Galaxy A06 में 6.7 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलती है। 
  2. डिस्प्ले में आपको 720 x 1600 पिक्सल का रेजोल्यूशन और साथ में 16 मिलियन कलर का सपोर्ट मिलेगा। 
  3. Samsung Galaxy A06 में परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा कोर मीडियाटेक हेलिओ जी85 चिपसेट मिल सकता है। 
  4. इसमें आपको 6GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी इसमें वर्चुअल रैम का ऑप्शन दे सकती है। 
  5. फोटोग्राफी के लिए अपकमिंग फोन में डुअल रियर कैमरा मिल सकता है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। 
  6. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा होगा।
  7. Samsung Galaxy A06 में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है।  

यह भी पढ़ें- WhatsApp ला रहा है काम का फीचर, बिना इंटरनेट के ही ट्रांसफर हो जाएंगी हैवी फाइल्स





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments