ऐप पर पढ़ें
लखनऊ विश्वविद्यालय के सेंट्रल प्लेसमेंट सेल की ओर से आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में आठ छात्रों को चयनित किया गया। निदेशक प्रो. अनूप कुमार भारतीय ने बताया कि आदरणीय फाउंडेशन ने छात्रों को चयनित किया है। चयनित छात्रों में रोमी मौर्या, प्रवीण सिंह, माधुरी कुमारी, आदित्य पांडेय, अनुराग पांडेय, खुशी पांडेय, सिमरन पांडेय और आदित्य कुमार मिश्रा शामिल हैं। चयनित छात्रों को पांच से नौ लाख प्रतिवर्ष का पैकेज मिलेगा।
छात्र कल्याण और कर्मयोगी छात्रवृत्ति के आवेदन शुरू
लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्र कल्याण कोष से संचालित छात्र कल्याण, कर्मयोगी और शोध मेधा योजना के लिए आवेदन की शुरूआत हो गई है। इन योजनाओं में आवेदन करने की पात्रता रखने वाले छात्र-छात्राएं व शोधार्थी 12 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए विभागाध्यक्ष, निदेशक या अधिष्ठाता के जरिए आवेदन करना होगा। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. संगीता साहू ने निर्देश जारी कर दिए हैं। उनका कहना है कि आवश्यक दस्तावेजों के साथ डीएसडब्ल्यू कार्यालय में 12 अगस्त तक आवेदन पत्र जमा किए जा सकेंगे। जरूरी निर्देश एलयू की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।
बीए एनईपी का सीट अलॉटमेंट आज
एलयू में बीए एनईपी कार्यक्रम का प्रथम सीट अलॉटमेंट जारी कर दिया गया है। वेबसाइट के एडमिशन पेज पर जाकर अपनी लॉगिन आईडी व पासवर्ड के जरिए दो अगस्त तक ऑनलाइन सीट कंफर्मेशन फीस जमा कर सकते हैं।
बायोस्टैटिस्टिक्स के लिए तीन को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन बायो स्टैटिस्टिक्स कार्यक्रम में दाखिले के लिए पात्रता जांच और दस्तावेजों के सत्यापन की तिथि तय कर दी है। प्रवेश समन्वयक प्रो. पंकज माथुर ने बताया कि तीन अगस्त को सांख्यिकी विभाग में सुबह 10 बजे से काउंसलिंग होगी।
एलएलबी पांच वर्षीय में सत्यापन कल विधि संकाय के एलएलबी पंचवर्षीय के सत्र 2024-25 के नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के अभिलेखों का सत्यापन 31 जुलाई को सुबह 11 बजे से होगा।