Tuesday, September 16, 2025
Google search engine
Homeविश्वजेलेंस्की ने आखिरकार कबूला- रूसी धरती पर चल रहा युद्ध, 24 घंटे...

जेलेंस्की ने आखिरकार कबूला- रूसी धरती पर चल रहा युद्ध, 24 घंटे में गंवा दिए 230 लड़ाके


रूस शहर कुर्स्क में हफ्तेभर से रूस और यूक्रेनी सैनिकों के बीच युद्ध हो रहा है। युद्ध इतना भीषण है कि 24 घंटे में यूक्रेन अपने 230 से अधिक सैनिक भी गंवा चुका है। पिछले कई दिनों से यूक्रेनी प्रेजिडेंट वलोडोमिर जेलेंस्की ने सार्वजनिक तौर पर रूसी जमीन पर हमले की बात नहीं स्वीकारी थी लेकिन, शनिवार देर रात उन्होंने देश के नाम संबोधन में स्वीकार कर लिया कि यूक्रेनी सैनिकों ने रूसी जमीन पर संग्राम शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि यूक्रेन इस घुसपैठ के पीछे अपने यहां हो रहे भीषण युद्ध से रूस का ध्यान बदलना चाहता है।

रूस में यूक्रेन की आक्रामक कार्रवाई का आज छठा दिन है। यह यूक्रेनी कार्रवाई रूसी आक्रमण के बाद उसका (यूक्रेन का) ऐसा सबसे बड़ा हमला और रूसी धरती पर यूक्रेन की सैन्य इकाइयों का अप्रत्याशित कदम है। यूक्रेन के इस कदम से मॉस्को भी भौंचक्का रह गया है। शीर्ष रूसी सैन्य अधिकारी बड़ी असहज स्थिति में हैं तथा वे इससे निपटने की जी-तोड़ कोशिश में लगे हैं।

यूक्रेन ने 6 दिन में गंवाए 230 सैनिक

वैसे (यूक्रेनी) अभियान का सटीक लक्ष्य अस्पष्ट है क्योंकि यूक्रेनी सैन्य अधिकारियों ने संभवत: सफलता सुनिश्चित करने के लिए गोपनीयता की नीति अपना रखी है। यही वजह है कि इस हमले में यूक्रेन ने 6 दिन में 230 से अधिक सैनिक गंवा दिए हैं। रूसी मंत्रालय ने कहा, “ पिछले 24 घंटों में यूक्रेनी सशस्त्र बलों के 230 जवान मारे गये और उसके 38 बख्तरबंद वाहनों नष्ट हो गये, जिनमें सात टैंक, तीन स्ट्राइकर बख्तरबंद कर्मी वाहक, एक पैदल सेना से लड़ने वाले वाहन और 28 बख्तरबंद लड़ाकू वाहन शामिल हैं।”

रूस के कुर्स्क शहर में हो रहे भीषण युद्ध के बीच रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के कीव में रात भर किए गए ड्रोन और मिसाइल हमले में चार वर्षीय लड़के सहित दो लोगों को मार डाला। कुर्स्क के क्षेत्रीय गवर्नर एलेक्सी स्मिरनोव ने कहा कि रूसी वायु रक्षा तंत्र ने एक यूक्रेनी मिसाइल को मार गिराया जो एक आवासीय भवन पर गिरी जिससे 13 लोग घायल हो गए। यूक्रेन की वायुसेना ने कहा कि रूस ने यूक्रेन पर चार बैलेस्टिक मिसाइल और 57 शाहेद ड्रोन दागे, लेकिन उसकी वायु रक्षा प्रणाली ने 53 ड्रोन मार गिराए।

कीव पर महीने में दूसरा बड़ा अटैक

यूक्रेन की आपातकालीन सेवा के अनुसार, रूस ने कीव के ब्रोवेरी जिले के एक आवासीय क्षेत्र में कई मिसाइल दागीं, जिससे वहां इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और इसके मलबे से 35 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके बेटे के शव बरामद हुए। इस हमले में तीन लोग घायल भी हुए हैं। ‘कीव सिटी मिलिट्री एडमिनिस्ट्रेशन’ के प्रमुख सेरही पोपको ने कहा कि रूस ने इस महीने में दूसरी बार यूक्रेन की राजधानी को निशाना बनाया है। पोपको ने कहा कि रूस की ओर से दागी गईं बैलिस्टिक मिसाइल राजधानी तक नहीं पहुंच सकीं लेकिन इससे उपनगर प्रभावित हुए, जबकि राजधानी की ओर लक्ष्य साध रहे ड्रोन को मार गिराया गया।

उत्तरी कोरिया की मिसाइल से हमले कर रहा रूस

जेलेंस्की ने प्राथमिक सूचना का हवाला देते हुए कहा कि रूस ने हमले में उत्तरी कोरिया की मिसाइल का इस्तेमाल किया। यूक्रेन और अमेरिका पहले भी कह चुके हैं कि रूस ने युद्ध में उत्तर कोरिया की मिसाइलों का इस्तेमाल किया है। जेलेंस्की ने एक बार फिर पश्चिमी देशों से यूक्रेन के प्रति सहायता बढ़ाने की अपील की और कहा कि ‘‘असल में रूसी आतंक को रोकने के लिए हमें अपने शहरों और समुदायों की रक्षा की खातिर न केवल पूर्ण अभेद्य हवाई सुरक्षा की जरूरत है, बल्कि सहयोगियों से ऐसे मजबूत निर्णयों की भी आवश्यकता है जो हमारी रक्षा कार्रवाई पर पाबंदी भी हटाए।’’



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments