बांग्लादेश में जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच सबसे ज्यादा अल्पसंख्यक हिंदू सताए जा रहे हैं। हजारों की संख्या में लोगों ने भारत का रूख करना शुरू कर दिया है। इसको देखते हुए, सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने सीमा पर अपनी चौकसी बढ़ा दी है। लोग बॉर्डर तक पैदल ही आकर भारत की सीमा में घुसने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं। इस परिस्थिति के ऊपर हाल ही में शिवसेना के नेता मिलिंद देवड़ा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है।
इस वीडियो में बीएसएफ का एक अधिकारी भारत की सीमा पर एकत्र हुए कई सौ बांग्लादेशी शरणार्थियों को समझाते हुए अपनी शांति से लोगों का दिल जीत रहे हैं। वह लोगों को समझा रहे हैं कि वह उन्हें अवैध तरीके से अंदर नहीं आने दे सकते।
लोगों को शांति से समझाते दिखे भारतीय जवान
पश्चिम बंगाल के कूच बिहार के एक सीमा क्षेत्र के इस वीडियो में बीएसएफ के अधिकारी को बंगाली में बोलते हुए सुना जा सकता है, “हम सभी जानते हैं कि आप किन समस्याओं का सामना कर रहे हैं। आप यहां आए हैं, लेकिन समस्या को इस तरह से हल नहीं किया जा सकता है। हम चाहकर भी आपको अंदर नहीं जाने दे सकते।”
अधिकारी की अंदर ना आने देने की बात पर सभी लोग चिल्ला कर विरोध करने लगते हैं इस पर अधिकारी आगे कहते हैं, “कृपया मेरी बात सुनें, चिल्लाने से कुछ नहीं होगा। पूरी दुनिया आपकी समस्या जानती है। लेकिन अभी इस पर उच्च स्तर पर चर्चा होनी बाकी है, एक बार चर्चा हो जाने दीजिए फिर हम देखेंगे कि हम आपकी रक्षा कैसे कर सकते हैं। आप देख सकते हैं, वरिष्ठ अधिकारी यहां हैं लेकिन अगर आप कहें कि हमें आपको तुरंत अनुमति देनी होगी, तो क्या यह संभव है?”
द इंडियन द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में बीएसएफ के अधिकारी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “मैं अपने देश की ओर से आपसे अनुरोध करता हूं। आपकी समस्याओं का समाधान चर्चा के माध्यम से किया जाएगा। हम आपसे वापस जाने का अनुरोध करते हैं, एक या दो घंटे में इस समस्या का समाधान नहीं निकल सकता है।”
बीएसएफ अधिकारी कि इस बात पर भीड़ में से उन्हें अंदर जाने देने की गुहार लगाती आवाजें सुनाई देने लगती हैं। लोग चिल्लाकर कहते हैं कि, “वे हमारे घर जला देंगे, हमें लगातार उत्पीडन का सामना करना पडे़गा।
इस पर बीएसएफ के अधिकारी कहते हुए सुने जा सकते हैं कि वे जानते हैं कि आप मुसीबत में हैं, बांग्लादेशी सेना के साथ हमारे सीनियर्स की बात हुई है। वे आपकी समस्याएं सुनेंगे। वह लगातार आपसे अनुरोध कर रहे हैं कि आपको वापस लौट जाना चाहिए।
वीडियो में अधिकारी के धैर्य की तारीफ करते हुए, मिलिंद देवड़ा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बीएसएफ के अधिकारी बांग्लादेशियों को समझा रहे हैं कि वे अवैध रूप से भारत में क्यों प्रवेश नहीं कर सकते हैं, यह दिल तोड़ने वाला है साथ ही साथ भारतीय सुरक्षा बलों के नजरिए से प्रेरणादायक और आश्वस्त करने वाला है।”
इस साल की शुरुआत में कांग्रेस से एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सेना में शामिल हुए राज्यसभा सांसद ने कहा कि हताशा को देखकर दिल टूट गया। लेकिन बीएसएफ अधिकारी के शांत स्वभाव को देखना प्रेरणादायक है। यह जानकर आश्वस्त हुआ कि सरकार भारत की सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार हिंसा की खबरें आ रही है। हिंसा और आगजनी से भाग रहे बांग्लादेशी नागरिक कई इलाकों में भारत की सीमाओं पर जमा हो गए हैं। बीएसएफ भी सीमा पर कड़ी निगरानी रख रही है। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के लोग हिंदुओं के घरों और व्यवसायों पर हो रहे हमलों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं।