Saturday, December 13, 2025
Google search engine
Homeएजुकेशनदेशभक्ति वाले 25 बेस्ट स्वतंत्रता दिवस शुभकामना संदेश, SMS और शायरी, करियर...

देशभक्ति वाले 25 बेस्ट स्वतंत्रता दिवस शुभकामना संदेश, SMS और शायरी, करियर न्यूज़


Independence Day Wishes, Photos, SMS, Quotes, Slogans, Messages : 15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था। इसी दिन की याद में हर साल हिन्दुस्तान में 15 अगस्त का दिन स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस साल हम 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। हर वर्ष की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे। 15 अगस्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष को याद करने का दिन है। इसी दिन हमारे वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने हमें अंग्रेजों के अत्याचारों से मुक्ति दिलाई थी। इस मौके पर हम उनके बलिदान को याद कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं। 15 अगस्त के दिन भारतीय एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हैं। फेसबुक, व्हाट्एप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मैसेज, फोटो शेयर करते हैं। यहां देखें कुछ ऐसी ही चुनिंदा शायरी, मैसेज और फोटोज़ –

1. चलो फिर से वो नजारा याद कर लें

शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला, वो याद कर लें

जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर

बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें।।

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

2. वतन है मेरा सबसे महान

प्रेम सौहार्द का दूजा नाम

वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान

शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान !

स्‍वतंत्रता दिवस 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

3. आओ झुककर सलाम करें उन्हें,

जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है

खुशनसीब होता है वो खून,

जो देश के काम आता है।

स्वतंत्रता दिवस की बधाई

4. सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है

जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है

जहां हर जुबां पर सर्वधर्म समभाव और जय हिंद का नारा है

निश्‍छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है !!!

स्‍वतंत्रता दिवस 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

5. गंगा, यमुना, यहां नर्मदा

मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा

शांति प्रेम की देता शिक्षा

मेरा भारत सदा सर्वदा !

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !

स्वतंत्रता दिवस शुभकामना संदेश

6. वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाए,

रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाए,

दिल एक है एक है जान हमारी,

हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है।

7. ना पूछो जमाने को, क्या हमारी कहानी हैं

हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं कि हम हिंदुस्तानी हैं।

स्‍वतंत्रता दिवस 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

8. दे सलामी इस तिरंगे को

जिससे तेरी शान है

सर हमेशा ऊंचा रखना इसका

जब तक तुझमें जान है।

स्‍वतंत्रता दिवस 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

9. न सिर झुका है कभी

और न झुकने देंगे कभी,

जो अपने दम पर जिएं

सच में जिंदगी है वही

स्‍वतंत्रता दिवस 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

10. तिरंगा देश की शान है

हर भारतीय का स्वाभिमान है

यही है गंगा, यही है हिमालय, यही हिन्द की जान है

तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान है

जय हिन्द। जय भारत।

स्‍वतंत्रता दिवस 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

11. सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा

हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिस्ताँ हमारा

– मोहम्मद इक़बाल

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

12. मुल्क की हिफाजत करूंगा, यही मेरी जान है

इसकी रक्षा के लिए दिल और जान कुर्बान है

जय हिन्द।

स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

13. अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं

सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं

स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

स्वतंत्रता दिवस पर शेयर करें ये शायरी

स्वतंत्रता दिवस पर शेयर करें ये शायरी ( Independence Day Shayari )

 

14. दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त

मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी

15. मैं ने आँखों में जला रखा है आज़ादी का तेल

मत अंधेरों से डरा रख कि मैं जो हूँ सो हूँ

16. लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है

उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी

17. क्या करिश्मा है मिरे जज़्बा-ए-आज़ादी का

थी जो दीवार कभी अब है वो दर की सूरत

18. उस मुल्क की सरहद को कोई छू नहीं सकता

जिस मुल्क की सरहद की निगहबान हैं आँखें

19. वतन के जाँ-निसार हैं वतन के काम आएँगे

हम इस ज़मीं को एक रोज़ आसमाँ बनाएँगे

20. मैंने आँखों में जला रखा है आज़ादी का तेल

मत अंधेरों से डरा रख कि मैं जो हूँ सो हूँ

21. भारत के ऐ सपूतो हिम्मत दिखाए जाओ

दुनिया के दिल पे अपना सिक्का बिठाए जाओ

22. हम भी तिरे बेटे हैं ज़रा देख हमें भी

ऐ ख़ाक-ए-वतन तुझ से शिकायत नहीं करते

23. ऐ शहीद-ए-मुल्क-ओ-मिल्लत मैं तिरे ऊपर निसार

ले तिरी हिम्मत का चर्चा ग़ैर की महफ़िल में है

24. सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है

25. काश मरने के बाद भी वतन के काम आता

शहीदों के दुनिया में अपना भी नाम आता

हंस के लुटा देते जान इस वतन के लिए

कोई फिक्र नहीं होती गर ऐसा मुकाम आता।।

2024 स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

मशहूर नारे

1. इंकलाब जिंदाबाद: भगत सिंह का यह नारा आज भी युवाओं की पहली पसंद है। 

2. तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा: यह नारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने दिया था। 

3. जय हिंद: नेताजी सुभाष चंद्र बोस का यह नारा आज भी हर भारतीय की जुबां पर रहता है।

4. वंदे मातरम् : यह नारा बंकिमचंद्र चटर्जी ने दिया था। 

5. सरफरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाज़ु-ए-क़ातिल में है- यह नारा रामप्रसाद बिस्मिल ने दिया था। यह नारा जोश और जूनुन से भर देता है। 

6. आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे: चंद्र शेखर आजाद का यह नारा अमर है।

7. विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा”  – श्याम लाल गुप्ता

8. दुश्मनों की गोलियों का हम सामना करेंगे, आजाद हैं ,आजाद ही रहेंगे” – चंद्रशेखर आजाद

9. अब भी जिसका खून न खौला खून नहीं वो पानी है…. जो ना आए देश के काम वो बेकार जवानी है” – चंद्रशेखर आजाद

10. इंकलाब का नारा है, हिंदुस्तान हमारा है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments