Tuesday, July 1, 2025
Google search engine
Homeएजुकेशनजन्माष्टमी के दिन 26 अगस्त को स्कूलों की छुट्टी रहेगी या नहीं?,...

जन्माष्टमी के दिन 26 अगस्त को स्कूलों की छुट्टी रहेगी या नहीं?, करियर न्यूज़


Krishan Janmashtami 2024 School Holiday: जन्माष्टमी का त्योहार आने वाला है। इस वर्ष यह त्योहार 26 अगस्त, 2024 को मनाया जाएगा। जन्माष्टमी का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन ज्यादातर सभी स्कूलों, कॉलेजों और ऑफिस की छुट्टी रहती है। भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का त्योहार उत्तर प्रदेश के मथुरा, वृंदावन में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है।

26 अगस्त, 2024 के दिन स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टी रहेगी या नहीं। इस बात को लेकर बहुत लोगों के बीच में कंफ्यूजन है, आइए आपको बताते हैं कि आपके शहर में स्कूल खुले रहेंगे या फिर बंद। इस वर्ष जन्माष्टमी 26 अगस्त, 2024 को मनायी जाएगी और दही हांडी का त्योहार 27 अगस्त,2024 को मनाया जाएगा।

आपको बता दें कि इन जगहों पर जन्माष्टमी के दिन स्कूल खुले रहेंगे, जन्माष्टमी के दिन यहां अवकाश नहीं होगा। अगरतला, आईजोल, बेलापुर (महाराष्ट्र), बेलगांव (बेलगावी), बेंगलुरू, भोपाल, गुवाहाटी, इम्फाल, ईटानगर, कोच्चि, कोहिमा, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, तिरुवनंतपुरम।

इन जगहों पर जन्माष्टमी के दिन छुट्टी रहेगी। ये जगह हैं- अहमदाबाद, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रायपुर,रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर।

हालांकि आपको ये सलाह दे दें कि आप अपने क्षेत्र के स्कूल प्रशासन से यह जरूर कंफर्म कर लें कि जन्माष्टमी के दिन छुट्टी है या नहीं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments