BSNL Recharge Plan
BSNL जल्द ही पूरे भारत में अपनी 4G सर्विस लॉन्च करने वाला है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने निजी ऑपरेटर्स को चुनौती देने की पूरी तैयारी कर ली है। इस साल बजट में सरकार ने बीएसएनएल को रिवाइव करने के लिए 83 हजार करोड़ रुपये के फंड की भी घोषणा की है। बीएसएनएल ने देश के सभी बड़े शहरों और टेलीकॉम सर्किल में 4G की टेस्टिंग लगभग पूरी कर ली है। साथ ही, कंपनी ने 25 हजार से ज्यादा नए 4G टॉवर भी इंस्टॉल कर लिया है। पिछले महीने निजी टेलीकॉम कंपनियों के मोबाइल टैरिफ बढ़ने के बाद लाखों यूजर्स ने BSNL में अपना नंबर पोर्ट कराया है।
BSNL 397 रुपये वाला प्लान
BSNL इस समय यूजर्स के लिए कई ऐसे सस्ते प्लान ऑफर कर रहा है, जो Jio, Airtel या Vi के पास नहीं है। बीएसएनएल का ऐसा ही एक प्लान है, जिसमें यूजर्स को 5 महीने यानी 150 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान के लिए यूजर्स को 400 रुपये से भी कम खर्च करना होगा। BSNL का यह रिचार्ज प्लान 397 रुपये में आता है और खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है, जो बीएसएनएल के सिम को सेकेंडरी नंबर के तौर पर इस्तेमाल करते हैं।
भारत संचार निगम लिमिटेड के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 150 दिनों तक फ्री इनकमिंग कॉल का ऑफर मिलता है। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान में शुरुआती 30 दिनों तक पूरे देश में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लाभ मिलेगा। इसके अलावा पूरे देश में फ्री रोमिंग का भी लाभ मिलेगा।
हालांकि, 30 दिन के बाद यूजर्स को आउटगोइंग कॉल के लिए टॉप-अप रिचार्ज कराना होगा। वहीं, 150 दिनों तक इनकमिंग कॉल्स आती रहेंगी। इस प्लान में यूजर्स को शुरुआती 30 दिनों के लिए डेली 2GB डेटा का लाभ मिलेगा। इसके बाद 40kbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। यही नहीं, शुरुआती 30 दिनों के लिए डेली 100 फ्री SMS भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें – WhatsApp पर बिना नंबर के कर पाएंगे चैट, जल्द आ रहा Instagram वाला यह खास फीचर