Tuesday, July 8, 2025
Google search engine
Homeजुर्म45 दिन की ही दोस्ती, लड़की को प्यार का ऐसा चढ़ा नशा,...

45 दिन की ही दोस्ती, लड़की को प्यार का ऐसा चढ़ा नशा, कि लूटा दी 24 लाख, प्रेमी अब घर से हो गया फरार, जानें पूरा मामला


5G इंटरनेट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रील लाइफ और डेटिंग ऐप ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और गुरुग्राम जैसे शहरों में रहने वाले लोगों की जिंदगी में चार चांद लगा दिया है. देर रात तक इन शहरों में रहने वाले लड़के-लड़कियां या तो चैटिंग ऐप पर लगे रहते हैं या फिर मॉल-रेस्तरां में मौज-मस्ती करते नजर आते हैं. इसका खामियाजा भी अब होना शुरू हो गया है. इन शहरों की लड़कियां ऐसे-ऐसे जाल में फंसती जा रही हैं, जिसका अंदाजा उनको तब पता चलता है जब वह अपना सबकुछ लूटा चुकी होती हैं. लड़कियों को अंग्रेजी बोलने वाला लड़का और सोशल साइट्स पर स्मार्ट प्रोफाइल वाला लड़का खूब पसंद आ रहा है. लेकिन, कभी-कभी स्मार्ट प्रोफाइल से प्रभावित इन लड़कियों का डरावने सच से भी सामना करना पड़ता है.

गाजियाबाद की सिहानी गेट थाना क्षेत्र की एक लड़की बीते 5 जुलाई को डेटिंग ऐप पर अपना एक अकाउंट बनाती है. लड़की को उसी दिन एक सुंदर प्रोफाइल वाला लड़का पसंद आ जाता है. लड़की तुरंत ही लड़के से चैटिंग भी शुरू कर देती है. चैटिंग में जब पता चलता है कि लड़का राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी में नौकरी करता है लड़की और खुश हो जाती है. लड़की ने लड़के से दोस्ती बढ़ाना शुरू कर दिया.

ट्रेन में अचानक हुआ ऐसा हंगामा कि ड्राइवर ने लगा दी ब्रेक, भागे-भागे पहुंची RPF, फिर बची सैकड़ों यात्रियों की जान

लेकिन, एक दिन अचानक लड़की गाजियााद के साइबर थाने में उस लड़के खिलाफ ठगी का केस दर्ज करा देती है. जब गाजियाबाद पुलिस ने तहकीकात शुरू की तो उस लड़की ने लड़के के बारे में ऐसी-ऐसी जानकारी दी, जिससे साफ लगता है कि लड़के के प्यार में लड़की पूरी तरह पागल हो गई थी. 40-45 दिनों की दोस्ती में ही लड़की ने लड़के पर लाखों रुपये लूटा दिए.

लड़की ने लड़के से की थी दोस्ती
पुलिस को दिए बयाने में लड़की ने बताया, ‘5 जुलाई को आकाश अग्रवाल नाम के लड़के से उसकी दोस्ती शुरू हुई. उसने अपने आपको एनएसए में मुख्य डाटा एनालिस्ट के पद पर कार्यरत बताया. उसने कहा कि उसके माता-पिता आर्मी में हैं. फिलहाल गलवान घाटी लद्दाख में तैनात हैं. हम दोनों की 9 जुलाई को कॉल पर पहली बार बात हुई. लेकिन, एक दिन अचानक ही उसका फोन आया. उसने कहा मेरा प्रमोशन होने वाला है इसलिए सैलरी अकाउंट 10 जुलाई तक फ्रीज कर दिया गया है. तुम कुछ पैसे भेज दोगे? मैंने 8500 रुपया भेजा दिया. उसके अगले ही दिन लड़का एक्सीडेंट का हावाला दिया तो मैंने 1960 रुपये ट्रांसफर कर दिया.

एफआईआर के मुताबिक, ‘जब लड़की ने मिलने के लिए कहा तो उसने कहा कि आज मेरे ऑफिस में प्रधानमंत्री आने वाले हैं. प्रमोशन का कार्यक्रम है. किसी दिन और मिलेंगे. जब अगले दिन मिलने के लिए कहा तो वह कहता है कि कल प्रमोशन का कार्यक्रम टल गया था. इस वजह से आज होने वाला है. जब अगले दिन मिलने के लिए कहा तो बोला पिता को हार्टअटैक आ गया है. 40 लाख रुपये खर्च होंगे. मैंने यह सुनकर 2 लाख रुपये भेज दिए. फिर उसने कहा ऑपरेशन हो गया है, लेकिन इसमें 6 लाख रुपये कम पड़ रहे हैं तो मैंने साढ़े 3 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए.’

एक दिन सच से हुआ सामना
लड़की ने कहा इस तरह मैंने 24 लाख रुपये भेजे. लेकिन, एक दिन अचानक आकाश ने अश्लील चैट और फोटो मेरे मोबाइल पर भेजा. इसपर मैंने कुछ दिन बात करना बंद कर दिया. जब बात फिर शुरू हुई तो उसके अगले दिन कहा कि मां की डेथ हो गई है. अंतमि संस्कार के लिए पैसे नहीं हैं. फिर कुछ देर में फोन आया कि पिता का दोबारा से हार्ट अटैक आ गया है. फिरा मैंने 50 हजार रुपये भेज दिए.

गाजियाबाद के साइबर पुलिस को बयान में लड़की ने कहा कि इसके बाद आकाश पर शक होने लगा. मैंने बेंगलुरु कोरमंगला अस्पताल का पता किया, जहां उसने बोला था कि पिता का हृदय प्रत्यारोपण हुआ है. पता करने जानकारी मिली कि इस नाम का कोई मरीज नहीं आया था. फिर मैं दिल्ली के उसके पते पर गया तो वहां भी वह नहीं मिला. अगले दिन मैंने उससे आईकार्ड मांगा तो उसने भेज दिया. आईकार्ड तो खुफिया विभाग की टीम का था, लेकिन, गुगल में खोजा तो वह अलग नाम से फोटो लगा वैसा ही आईकार्ड मिला, जो आकाश द्वारा भेजे आईकार्ड में था. इसके बाद मैं थाने पहुंच गई. पुलिस अब मामला दर्ज कर आकाश की खोजबीन शुरू कर दी है.

Tags: Cyber Crime News, Delhi news, Ghaziabad News, Lover girlfriend



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments