कोलकाता. आरजी कर केस में सीबीआई की जांच जारी है. इस बीच डॉक्टरों को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर मचे बवाल पर उन्होंने फिर से सफाई दी है. वहीं दूसरी तरफ अब ममता बनर्जी की बंगाल पुलिस ने कोलकाता केस की पीड़िता के शरीर को ढकने वाली चादर के रंग को लेकर जबरदस्त विवाद खड़ा हो गया है. कोलकाता पुलिस चादर का कलर कुछ और बता रही है जबकि पीड़िता की मां ने उस चादर का कलर कुछ और बताया है. हालांकि इसका केस पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
अब कोलकता में इस बात को लेकर बहस शुरू हो गई है कि पीड़िता के शरीर पर लाल, हरा या नीली चादर से ढका हुआ था? इस पर डीसी सेंट्रल ने बार-बार कहा कि पीड़िता के शव को नीली चादर से ढका हुआ था. जबकि पीड़िता की मां ने इससे अलग बात कही है. मां के बयान के मुताबिक, जब उन्होंने देखा तो बच्ची के शरीर को हरे रंग की चादर से ढका हुआ था. वहीं घटना के दिन युवती के शरीर पर लाल चादर ओढ़कर सोये होने की बात कही जा रही है.
कोलकाता पुलिस की डीसी सेंट्रल इंदिरा मुखोपाध्याय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के कुछ हिस्सों में कहा गया गया कि शव को ढकने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली चादर बदल दी गई थी. उन्होंने कहा कि केवल एक नीली चादर थी, जिसका इस्तेमाल किया गया था. उन्होंने कहा कि पीड़िता के शव को नीले रंग की चादर से ढका गया था. उन्होंने कहा कि मौका-ए-वारदात से बरामद की गई लिस्ट में उसका जिक्र है जो हमने सीबीआई को सौंप दी है.
क्या लाल चादर मिली थी? पुलिस ने बताई सच्चाई
जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे लाल उनसे लाल चादर के बाद में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एक लाल कपड़ा भी जब्त किया गया है, जो युवती का है. यह शरीर को ढकने के लिए इस्तेमाल नहीं किया गया था. इसे भी जब्त कर सीबीआई को सौंप दिया गया है. उन्होंने कहा कि हरे रंगा की चादर कभी भी घटना स्थल से बरामद नहीं हुई. मां द्वारा दिए गए बयान के मुताबिक, जब उन्होंने बच्ची को देखा तो उसने हरे रंग की चादर ओढ़ रखी थी. बिस्तर पर एक शव पड़ा था और बाद में तस्वीर में उन्होंने गद्दे के बाहर नीली चादर से शव को ढका दिया गया.
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में 8 अगस्त की रात को आरोपी संजय रॉय ने ट्रेनी डॉक्टर का रेप करने के बाद हत्या कर दी थी. इस मामले के सामने आने के बाद से देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए थे और उन्होंने डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग की थी.
Tags: Kolkata News, West bengal
FIRST PUBLISHED : August 30, 2024, 13:59 IST