पिछले हफ्ते में हुए आतंकी हमलों के बाद बलूचिस्तान के कई जिलों में खुफिया जानकारी के आधार पर चल रहे अभियान में प्रतिबंधित समूह के कम से कम पांच आतंकवादी मारे गए और तीन घायल हो गए। प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) द्वारा अशांत प्रांत में कम से कम चार आतंकी हमलों को अंजाम देने की जिम्मेदारी लेने के बाद सुरक्षा बलों ने अभियान शुरू किया, जिसमें 14 सुरक्षा बलों सहित लगभग 50 लोग मारे गए थे।
हमलों में कम से कम 21 आतंकवादी भी मारे गए, जिनमें से एक ने पंजाब प्रांत के 23 यात्रियों को निशाना बनाया, जिन्हें चार ट्रकों से उतारकर मुसाखाइल जिले में उनके राष्ट्रीय पहचान पत्रों से पहचान के बाद गोली मार दी गई। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “सुरक्षा बल इन जघन्य कृत्यों के अपराधियों की तलाश के लिए व्यापक खुफिया-आधारित अभियान (आईबीओ) चला रहे हैं।”
आईएसपीआर ने कहा, “29/30 अगस्त की रात को केच, पंजगुर और झोब जिले में तीन अलग-अलग आईबीओ में सुरक्षा बलों ने पांच आतंकवादियों को ढेर कर दिया, जबकि भीषण गोलीबारी के दौरान तीन आतंकवादी घायल हो गए।” इसमें कहा गया कि सफाई अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक कि इन जघन्य कृत्यों के सभी अपराधियों, सुविधाकर्ताओं और समर्थकों को न्याय के कटघरे में नहीं लाया जाता।
19 अगस्त को आतंकवादियों ने पंजगुर जिले के डिप्टी कमिश्नर की हत्या कर दी। इस्लामाबाद स्थित सेंटर फॉर रिसर्च एंड सिक्योरिटी स्टडीज ने कहा कि 2023 में 789 आतंकी हमलों और आतंकवाद विरोधी अभियानों के परिणामस्वरूप 1,524 हिंसा से संबंधित मौतें और 1,463 घायल हुए हैं। इस्लामाबाद ने लगातार काबुल में तालिबान सरकार से तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान को पाकिस्तान में हमले करने के लिए अफगान धरती का इस्तेमाल करने से रोकने का आह्वान किया है।