Monday, July 7, 2025
Google search engine
Homeजुर्मRG Kar College: सेमिनार हॉल में लोगों की इतनी भीड़, कोलकाता डॉक्टर...

RG Kar College: सेमिनार हॉल में लोगों की इतनी भीड़, कोलकाता डॉक्टर केस में क्राइम सीन बदला गया? वायरल तस्वीर पर हंगामा


हाइलाइट्स

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या में नया बवालसेमिनार हॉल के भीतर की तस्वीर से कई शकक्या क्राइम सीन से छेड़छाड़ हो चुकी थी

RG Kar College Case: कोलकाता डॉक्टर केस में हॉस्पिटल के भीतर की एक तस्वीर से इस पूरे केस पर कई सवाल खड़े हो गए हैं. सबसे बड़ा सवाल यही निकल कर आ रहा है कि क्या क्राइम सीन से छेड़छाड़ हुई? कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल से 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर का शव बरामद हुआ था. तस्वीर में देखा जा सकता है कि सेमिनार हॉल में कर्मियों और डॉक्टरों से लेकर तमाम लोगों की भीड़ है. यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सवाल है कि इतने सारे लोगों को घटनास्थल पर जाने कैसे दिया गया? इसके अलावा, यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि घटनास्थल के साथ छेड़छाड़ की गई है.

सीबीआई लगा चुकी है सबूतों को नुकसान पहुंचाने के आरोप…
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई ने आरोप लगाया था कि सबूतों को नुकसान पहुंचाया गया है और क्राइम सीन वैसा नहीं है जैसा कि यह मौका ए वारदात के वक्त रहा होगा. कोलकाता पुलिस ने इन दावों को खारिज कर दिया था. बल्कि, यह भी कहा गया कि तस्वीर में दिख रहे सभी लोग उस वक्त वहां होने के लिए पूरी तरह अथॉराइज थे और उनकी पहचान कर ली गई है.

kolkata case viral photo, RG Kar Hospital case, RG Kar Medical college, Kolkata police on kolkata case, CBI probe, kolkata doctor case latest news, kolkata rape murder case update, Kolkata Rape And Murder, Kolkata Police, Viral Photo, कोलकाता वायरल फोटो, कोलकाता डॉक्टर रेप केस, कोलकाता डॉक्टर केस लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट टुडे इन हिंदी, आरजी कर मेडिकल हॉस्पिटल डॉक्टर मर्डर केस, कोलकाता लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट टुडे इन हिंदी, कोलकाता पुलिस, कोलकाता रेप केस

कोलकाता केस में क्राइम सीन की तस्वीर….

कोलकाता पुलिस ने वायरल तस्वीर पर कहा यह…
डीसीपी सेंट्रल इंदिरा मुखर्जी ने कहा, तस्वीर में दिख रहा है कि इलाके की घेराबंदी की गई है और घेराबंदी के पीछे शव है. मैं आपको तस्वीर में दिख रहे सभी लोगों के नाम बता सकती हूं. वे सभी जांच दल का हिस्सा थे. कोई भी अनॉथराइज व्यक्ति वहां नहीं गया. मुखर्जी ने तस्वीर में मौजूद लोगों के नाम बताते हुए कहा, हमारे पास जासूसी विभाग का एक वीडियोग्राफर, पुलिस आयुक्त, अतिरिक्त सीपी-1, महिला पुलिस और फोरेंसिक अधिकारी हैं. हम सभी को जानते हैं और उनकी पहचान कर ली गई है.’ उन्होंने कहा कि एक और तस्वीर भी है जिसे कई लोग दिख रहे हैं. हमारे पास गवाह डॉक्टर, एफएसएल, फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ, जासूसी विभाग के एसीपी, वीडियोग्राफर, अतिरिक्त सीपी-1 और फोरेंसिक अधिकारी हैं।. यह तस्वीर या वीडियो उस समय का है जब जांच पूरी हो गई थी.





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments