Monday, July 7, 2025
Google search engine
HomeएजुकेशनLG दिल्ली सरकार में होंगी बंपर भर्तियां, एलजी ने कहा- DSSSB मार्च...

LG दिल्ली सरकार में होंगी बंपर भर्तियां, एलजी ने कहा- DSSSB मार्च 2025 तक करेगी 20 हजार पदों पर भर्ती, करियर न्यूज़


दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने शुक्रवार को नई दिल्ली स्थिति विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में 27 चिकित्सकों सहित दिल्ली सरकार और दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) में नव नियुक्ति 627 कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर सक्सेना ने कहा कि दिल्ली राज्य अधीनस्थ सेवा भर्ती बोर्ड (डीएसएसएसबी) द्वारा भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाई गई है और मार्च 2025 तक 20,000 अन्य सरकारी पद भरे जाने की उम्मीद है, जिससे दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्तियों में भारी कमी आएगी।

उपराज्यपाल ने नवनियुक्त कर्मचारियों को बधाई देते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, ”हम सरकारी नौकरियों में तदर्थवाद को समाप्त करने और पात्र उम्मीदवारों के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से अवसर पैदा करने पर माननीय प्रधानमंत्री के निर्देश के प्रति कटिबद्ध हैं।”

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में डीएसएसएसबी की ओर से 17,000 से अधिक स्थायी भर्तियां की गईं, जो पिछले 10 वर्षों में की गई कुल नियुक्तियों से अधिक हैं।

उप राज्यपाल ने जिन उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिया उनकी नियुक्ति शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी), अग्निशमन सेवाएं, डीयूएसआईबी, एनडीएमसी, एमसीडी, एनडीएमसी और सिंचाई सहित विभिन्न विभागों में की गई है।

उप राज्यपाल ने कहा कि स्थायी भर्तियां प्रधानमंत्री के 2047 तक ‘विकसित भारत’ के दृष्टिकोण के अनुरूप हैं। उन्होंने नव नियुक्त कर्मचारियों से दिल्ली के लोगों की बेहतरी के लिए पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ जोश और उत्साह के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने का आग्रह किया।

उन्होंने सभी रिक्तियों को यथाशीघ्र भरने के भी निर्देश दिए ताकि दिल्ली में नागरिक-केंद्रित सेवाओं में सुधार किया जा सके। दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने सरकारी कर्मचारियों के क्षमता निर्माण के लिए रूपरेखा तैयार करने तथा साइबर सुरक्षा सुविधाओं से युक्त एक पूर्ण सुरक्षित परीक्षा प्रणाली की आवश्यकता पर बल दिया।

डीएसएसएसबी के अध्यक्ष शूरबीर सिंह ने बताया कि पिछले दो सालों में बोर्ड ने 177 अलग-अलग पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित की। उन्होंने बताया कि अभी तक करीब 18,000 रिक्तियां भरने के लिए प्रकिया विभिन्न चरणों में हैं, जो जल्द ही पूरी हो जाएंगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments