Monday, July 7, 2025
Google search engine
HomeएजुकेशनApply for 500 posts यूनियन बैंक में 500 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती,...

Apply for 500 posts यूनियन बैंक में 500 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 17 सितंबर तक करें आवेदन, करियर न्यूज़


यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) में अप्रेंटिस पदों की भर्तियां निकली हैं। इसके लिए आवेदन मांगे गये हैं। योग्य अभ्यर्थी इन नौकरियों के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in के जरिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कुल 500 पदों पर रिक्तियां निकली हैं। इन नौकरियों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 17 सितंबर, 2024 है। आइये इन नौकरियों के लिये पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य जानकारियों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

इन नौकरियों के लिये उम्र सीमा और डिग्री क्या होनी चाहिए?

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) में अप्रेंटिस पदों की नौकरियों के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इन नौकरियों के लिए 20 से 28 साल की उम्र वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने वालों की उम्र 02.08.1996 और 01.08.2004 के बीच 20 से 28 साल होनी चाहिए। वो ही अभ्यर्थी नौकरियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के योग्य होंगे।

इन रिक्तियों के लिए होगा ऑनलाइन एग्जाम

इन रिक्तियों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के जरिए होगा। अभ्यर्थियों की ऑनलाइन परीक्षा होगी, नॉलेज और लोकल लैंग्वेज का टेस्ट होगा और उसके बाद प्रतीक्षा सूची बनेगी फिर मेडिकल एग्जाम होगा। ऑनलाइन परीक्षा में चार टेस्ट शामिल होंगे। इनमें सामान्य/वित्तीय जागरूकता, सामान्य अंग्रेजी, मात्रात्मक और तर्क योग्यता और कंप्यूटर ज्ञान परीक्षा शामिल होगी। परीक्षा की अवधि 60 मिनट होगी। चयनित प्रशिक्षुओं की नियुक्ति होने पर उनको मेडिकल सर्टिफिकेट देना होगा। ऑनलाइन आवेदन के साथ ही अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क देना होगा और इसके बाद उनको परीक्षा की तिथि के बारे में ऑलाइन वेबसाइट के माध्यम से जानकारी मिलेगी। सभी पात्र उम्मीदवारों को भारत सरकार के प्रशिक्षुता पोर्टल, एनएपीएस पोर्टल (https://www.apprenticeshipindia.gov.in) और एनएटीएस पोर्टल (https://nats.education.gov.in) दोनों पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। सामान्य/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये और एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये रखा गया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments