Tuesday, July 8, 2025
Google search engine
Homeएजुकेशनभर्तियों के परिणाम का इंतजार कर रहे युवाओं को झटका, हरियाणा कर्मचारी...

भर्तियों के परिणाम का इंतजार कर रहे युवाओं को झटका, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग चुनाव के बाद ही जारी करेगा रिजल्ट


हरियाणा में भर्तियों के परिणाम का इंतजार कर रहे युवाओं को झटका लगा है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने शनिवार को स्प्ष्ट कर दिया कि चुनाव आयोग ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को सभी रिजल्ट चुनाव के बाद ही जारी करने के लिए पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि जिन परीक्षाओं का शैड्यूल आ चुका है, वह उसी हिसाब से होंगे। ग्रुप-56, 57, 1, 2 और हरियाणा पुलिस का रिजल्ट चुनाव से पहले नहीं आ सकता है। चुनाव आयोग ने साफ-साफ मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि ग्रुप डी की 2600 पदों का रिजल्ट भी विधानसभा चुनाव के बाद ही जारी होगा।

चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में चेयरमैन ने कहा कि 24 हजार पदों के लिए एग्जाम हो चुका है। 12 से 14 हजार पदों की लिखित परीक्षा व स्क्रीनिंग टैस्ट अभी पैंडिंग है। 12 हजार पदों का रिजल्ट जारी कर चुके हैं। परीक्षा के रिजल्ट को लेकर हमसे छात्र सवाल कर रहे हैं। कुछ पेपर हो गए हैं। कुछ अभी होने बाकी हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों पर छात्र ध्यान न दें। सी.ई.टी. की परीक्षा 24 अक्तूबर से 24 दिसम्बर के बीच करा लिया जाएगा। आयोग से जुड़े कोर्ट में करीब 2800 केस लंबित हैं।

कांग्रेस ने भर्तियों पर उठाए थे सवाल

कर्मचारी चयन आयोग ने 16 अगस्त को पुलिस कांस्टेबल के 5600 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती का ऐलान किया था। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए 10 सितम्बर से आवेदन शुरू होने थे, जो 24 सितम्बर 2024 तक जारी रहने वाले थे। इसके साथ ही शिक्षकों की 2 श्रेणी (टी.जी.टी. और पी.टी.आई.) के 76 पदों के संबंध में भी इसी दिन एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था।16 अगस्त को ही चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ था और आयोग ने भर्तियों का ऐलान भी इसी दिन किया था इसलिए कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी। कांग्रेस ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया था। शिकायत के बाद आयोग ने राज्य सरकार से इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी।

कांग्रेस नेता शिकायत वापस लें तो तुरंत 24 हजार नौकरी देंगे : मुख्यमंत्री

वहीं, अटके भर्ती परिणाम पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता में कहा कि भर्ती रोको गैंग ने युवाओं का भविष्य खराब किया है। हम भर्ती करने वाले थे, लेकिन भूपेंद्र हुड्डा और रणदीप सुर्जेवाला के कांग्रेस नेता जयराम रमेश चुनाव आयोग के पास चले गए और सभी भर्तियां रुकवा दी। 24 हजार युवाओं की भर्तियां हमारे पास तैयार हैं, सिर्फ रिजल्ट घोषित करना बाकी है। जयराम रमेश चुनाव आयोग से अपनी शिकायत वापस लेते हैं और आयोग मंजूरी देता है तो हम तुरंत 24 हजार नौकरियां दे देंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज मैं हरियाणा के युवाओं से वादा करता हूं कि 4 अक्टूबर के बाद चुनाव का रिजल्ट आएगा तो मैं मुख्यमंत्री पद की शपथ बाद में लूंगा पहले 24000 भर्तियों की ज्वाइनिंग दूंगा। जब युवा नौकरी लग जाएंगे उसके बाद ही शपथ लूंगा।

भर्ती की अनुमति मांग कर जनता को गुमराह कर रही भाजपा : शैलजा

सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग हिम्मत सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जब प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लगी हुई है, ऐसे में आयोग भर्ती की बात कर रहा है। सरकार अच्छी प्रकार से जानती है, आयोग चेयरमैन भी जानते हैं कि चुनाव आयोग ऐसा करने की कभी अनुमति नहीं देता है। आयोग ने साफ कर दिया है कि जो भी भर्ती करनी है, वो चुनाव के बाद करनी होगी। चेयरमैन कह रहे हैं कि वे तो भर्ती के लिए तैयार हैं लेकिन चुनाव आयोग अनुमति नहीं दे रहा है। ऐसा कहकर चेयरमैन और भाजपा सरकार जनता को गुमराह करने का काम कर रही है, अगर भर्ती ही करनी थी तो अब तक क्या कर रहे थे या उन्हें प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लगने का इंतजार था।

रिपोर्ट: मोनी देवी



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments