Sunday, July 6, 2025
Google search engine
Homeविश्वगाजा की सुरंगों में पटी पड़ी हैं लाशें, इजरायली सेना को मिले...

गाजा की सुरंगों में पटी पड़ी हैं लाशें, इजरायली सेना को मिले शव; युद्धविराम पर संकट


गाजा में पोलियो अभियान के लिए तीन दिन का युद्धविराम शुरू हो गया है। वहीं रिपोर्ट्स में सामने आया है कि गाजा की सुरंगों में बड़ी संख्या में शव पाए गए हैं। इजरायली सेना का कहना है कि ये शव हमास द्वारा बनाए गए इजरायली बंधकों के हो सकते हैं। IDF ने कहा, फिलहाल शवों को निकालने और उन्हें पहचानने की कोशिश की जा रही है।

दूसरी तरफ गाजा में शांति और युद्धविराम के लिए कतर, मिस्र और अमेरिका कोशिश में जुटे हैं। अमेरिकी राष्ट्र्पति जो बाइडेन ने कहा कि अब युद्ध को खत्म करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि बंधकों की रिहाई को लेकर उन्हें अब भी उम्मीद है। हमें लगता है कि हम डील के करीब पहुंच गए हैं। बता दें कि इजरायल के मुताबिक हमास ने 103 लोगों को बंधक बनाया था। इसमें से ज्यादातर इजरायली थे।

फिलीस्तीन के गाजा पट्टी पर पिछले तीन दिनों में इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 89 लोग मारे गए हैं और 205 अन्य घायल हो गए हैं। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा, “पिछले 48 घंटों में इजरायली कब्जे वाले बलों ने गाजा पट्टी में पांच परिवारों की हत्याएं की हैं। जिसमें 89 लोगों की मौत हुई और 205 घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।”

उन्होंने बताया कि गाजा में फिलिस्तीनियों की मौत का आंकड़ा 40,691 तक पहुंच गया है, जबकि पिछले साल सात अक्टूबर को हमास द्वारा इजरायल पर ताबड़ तोड़ हमला किया था। हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए और 250 से अधिक अन्य को बंधक बना लिया गया। गाजा पट्टी पर इजरायल के जवाबी हमला शुरू होने के बाद से मरने वालों का आंकड़ा 40 हजार से अधिक पहुंच गया और 94,000 से अधिक अन्य घायल हो गए हैं।

गौरतलब है कि हमास के हमले के बाद जवाबी हमलों में इज़राइल रक्षा बलों ने गाजा पट्टी में ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड्स शुरू किया। इज़राइल ने गाजा पट्टी के घिरे हुए इलाके में पानी, बिजली, ईंधन, भोजन और दवाओं की आपूर्ति में कटौती करते हुए, इलाके की पूरी तरह से नाकाबंदी की घोषणा की थी। (वार्ता से इनपुट्स के साथ)



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments