Monday, July 7, 2025
Google search engine
Homeजुर्मचाचा के पीछे पड़ा चोर, भतीजे को मिली खबर, फिर घर से...

चाचा के पीछे पड़ा चोर, भतीजे को मिली खबर, फिर घर से निकलीं एक साथ दो अर्थियां – nephew dies heart attack after uncle murder ek hi ghar se nikali 2 arthee villagers in shock


फतुहा (पटना). बिहार की राजधानी पटना में अक्‍सर ही अपराध की घटनाएं सामने आती रहती हैं. हाल के महीनों में पटना जिला में हत्‍या और लूट की कई मामले सामने आ चुके हैं. अपराध पर लगाम लगाने के लिए बकायदा स्‍पेशल टीम बनाई गई है, इसके बावजूद इस तरह की घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रहा है. पटना के अंतर्गत आने वाले फतुहा में एक विचित्र घटना सामने आई है. मवेशी चोरों ने कथित तौरपर एक शख्‍स की हत्‍या कर दी. चाचा की मौत की खबर सुनते ही भतीजा सदमे में आ गया. युवक को हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई. इस तरह एक ही घर से दो चाता-भतीजे की दो अर्थियां निकलने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. गांव में भी मातमी सन्‍नाटा पसर गया.

पुलिस ने रविवार को बताया कि पटना के बाहरी इलाके में कथित तौर पर मवेशी चोरों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना शनिवार रात फतुहा के अरई दीह गांव में हुई. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान उपेंद्र मांझी के रूप में हुई है. घटना के बारे में जब उपेंद्र के भतीजे राजीव को पता चला तो दिल का दौरा पड़ने से उसकी भी मौत हो गई. एक साथ दो लोगों की मौत की खबर सुनकर स्‍थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्‍जे लेकर पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

बहुत दर्द होता है, एक बेटी की गुहार न्यूज 18 पर सुन भागे-भागे पहुंचे अफसर, दी बड़ी खुशखबरी

क्‍या बोली पुलिस?
एसडीपीओ (फतुहा-2) पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अज्ञात मवेशी चोरों ने उपेंद्र मांझी को गोली मार दी है. पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और मांझी को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले गए. उनके पैर में गोली लगी थी. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उन्होंने आगे बताया कि जब उनके भतीजे राजीव को घटना के बारे में पता चला तो उसे दिल का दौरा पड़ गया. हार्ट अटैक से उनकी भी मौत हो गई. एक साथ एक ही परिवार में दो मौत से कोहरमा मच गया. हर तरफ चीख पुकार मच गई. दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्‍होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

बिहटा में मिले थे दो शव
बिहार की राजधानी पटना के बिहटा थाने के कुजवा गांव में शुक्रवार को एक युवती और एक युवक रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए. पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले की जानकारी दी है. पुलिस ने इस सिलसिले में युवती के भाई विशाल कुमार को गिरफ्तार किया है. मृतकों की पहचान प्रतिमा रानी और अवनीश कुमार के रूप में हुई है. युवक और युवती की मौत से आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई. एक साथ दो-दो शव मिलने से पुलिस भी एक्‍शन में है. फिलहाल इस मामले की छानबीन की जा रही है.

Tags: Bihar News, Crime News, PATNA NEWS



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments