Monday, July 7, 2025
Google search engine
Homeविश्वएमपॉक्स का एपिसेंटर बनता पाकिस्तान का पेशावर, 5वां मामला आया सामने

एमपॉक्स का एपिसेंटर बनता पाकिस्तान का पेशावर, 5वां मामला आया सामने


पाकिस्तान का पेशावर शहर एमपॉक्स वायरस के प्रकोप का केंद्र बनता रहा है। रविवार को यहां संक्रमण का 5वां मामला सामने आया है। पेशावर में एक विमान यात्री में मंकीपॉक्स की पुष्टि हुई है। वहीं, कराची में घातक वायरस का एक संदिग्ध मामला सामने आया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा के सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक डॉ. इरशाद अली ने इसे लेकर डिटेल शेयर किया। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे पर चिकित्साकर्मियों ने गुरुवार को जेद्दा से लौटे 2 यात्रियों में एमपॉक्स के लक्षण पाए और उनमें से केवल एक में एमपॉक्स वायरस की पुष्टि हुई।

रिपोर्ट के मुताबिक, पुष्टि किए गए मामले में ओरकजई का 51 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। इसकी हालत स्थिर बताई गई है और उसे इलाज के लिए पेशावर स्थित एक अस्पताल भेजा गया है। डॉ. इरशाद ने कहा, ‘हम स्थिति पर करीबी नजर रख रहे हैं और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी जरूरी उपाय कर रहे हैं।’ इस बीच, 32 वर्षीय एक व्यक्ति में एमपॉक्स जैसे लक्षण दिखने के बाद उसे कराची के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

WHO ने काबू करने को लेकर पेश की योजना

वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने एमपॉक्स संक्रमण के प्रकोप को काबू करने में मदद के लिए छमाही योजना पेश की है। इसमें प्रभावित देशों में स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या में वृद्धि, निगरानी बढ़ाना, बचाव और प्रतिक्रिया रणनीतियों को अपनाने समेत विभिन्न सुझाव दिए गए हैं। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि उसका अनुमान है कि सितंबर से अगले साल फरवरी तक लागू होने वाली इस योजना के लिए 13 करोड़ 50 लाख अमेरिकी डॉलर की आवश्यकता होगी। इसका मकसद संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित विशेष रूप से अफ्रीकी देशों समेत विभिन्न देशों में टीकों की आपूर्ति में सुधार करना है। WHO के महानिदेशक टेड्रोस अदानोम गेब्रेयेसस ने कहा, ‘कांगो गणराज्य और आसपास के देशों में फैले एमपॉक्स के प्रकोप को नियंत्रित किया जा सकता है और इसपर लगाम लगाई जा सकती है।’



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments