Monday, July 7, 2025
Google search engine
Homeजुर्मदो महीने से ससुराल में था दामाद, एक दिन फिर गया दिमाग...

दो महीने से ससुराल में था दामाद, एक दिन फिर गया दिमाग और साली के साथ कर दिया बड़ा कांड, पत्‍नी को भी नहीं छोड़ा – son in law in sasuraal killed sister in law saali attack wife bihar crime news


पटना. बिहार की राजधानी पटना के बाहरी इलाके में स्थित बिहारी बिगहा गांव में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी साली की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मारकर जान दे दी. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान दीपक कुमार (32) और उसकी साली गुड़िया देवी के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि दीपक ने अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी पर भी गोली चलाई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बाढ़-1 के SDPO अपराजित ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि पुलिस को सूचना मिली कि बिहारी बिगहा गांव में शनिवार रात एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और साली को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली. जब तक पुलिस मौके पर पहुंची दीपक कुमार और उसकी साली की गोली लगने से मौत हो चुकी थी. गोली लगने से घायल उसकी पत्नी को तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

रात में आ रही थी तेज आवाज, जर्जर मकान में पहुंचा तो बहन को गैर के साथ देखा, फिर सुबह 3 बजे घनघनाई थाने की घंटी

वैवाहिक विवाद
SDPO अपराजित ने बताया कि दीपक कुमार और गुड़िया देवी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एसडीपीओ ने कहा, ‘प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कुछ वैवाहिक विवाद थे. दीपक पिछले दो महीने से अपने ससुराल में रह रहा था. परिजनों ने बताया कि शनिवार रात दीपक ने अचानक अपनी पत्नी और साली को गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली मार ली. उसकी साली की मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले की विस्तृत जांच जारी है. पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल हथियार (एक देशी रिवॉल्वर) और कुछ कारतूस बरामद किए हैं.’

जीजा को जेल
बता दें कि इससे पहले भागलपुर में भी जीजा-साली को लेकर बड़ी खबर सामने आई थी. एडीजे-16 की अदालत ने शनिवार को साली को लेकर भागने के मामले में जीजा राजकुमार मंडल को 9 माह जेल की सजा सुनाई. साथ ही 500 रुपये जुर्माना भी लगाया है. पिछले सप्ताह कोर्ट ने आरोपित को 25 पौधे लगाने का आदेश दिया था. 28 अगस्त को इसका सर्टिफिकेट कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था. इस क्रम में 27 अगस्त को आरोपित ने अदालत पहुंचकर पौधे लगाने के लिए कुछ और समय मांगा. इसे लेकर अदालत ने आरोपी को समय देते हुए शनिवार को हाजिर होने के लिए कहा था. आरोपी राजकुमार मंडल ने शनिवार को पौधे लगाने का सर्टिफिकेट पेश किया, जिसके बाद कोर्ट ने सजा सुनाई.

Tags: Bihar News, Crime News, PATNA NEWS



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments