Monday, February 24, 2025
Google search engine
Homeकृषि समाचारGreat Chance to Start agri startup government giving interest free loan

Great Chance to Start agri startup government giving interest free loan


उत्तर प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है. जिसके बारे में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जानकारी दी है. जिसमें बताया है कि युवाओं को अपना कारोबार शुरू करने के लिए बिना ब्याज पर लोन दिया जाएगा. ऐसे में ये मौका कृषि से जुड़ा कारोबार करने के लिए अच्छा साबित हो सकता है.

किसको कितना मिलेगा बिना ब्याज के लोन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सरकार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी के रूप में एक नई योजना की शुरुआत करने जा रही है. इस नई योजना के तहत वर्तमान में अगर कोई युवा अपना कारोबार शुरू करना चाहता है, तो उसे सरकार बिना ब्याज के लोन देगी, यानि बिना ब्याज के युवा लोन लेकर अपना काम शुरू कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें- युवाओं की किस्मत बदल सकती हैं ये मछलियां! इतने रुपये लगाकर शुरू हो जाएगा काम, मिलेगी सब्सिडी

युवाओं को उत्तर प्रदेश सरकार दो चरणों बिना ब्याज के लोन की सुविधा उपलब्ध कराएगी. पहले चरण में 5 लाख रुपये तक, दूसरे चरण में 10 लाख रुपए तक ब्याज मुक्त लोन उपलब्ध कराया जाएगा. इसी लिए उत्तर प्रदेश में ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ की योजना प्रभावी होने के बाद लाखों युवाओं के रोजगार की सृजन की संभावना आगे बढ़ रही है.

कलाओं और उत्पादों को प्रोत्साहन देना है उद्देश्य

उत्तर प्रदेश की शिल्पकला और उद्यमिता प्रदेश के छोटे छोटे कस्बों और शहरों में फैली है. यही कारण है कि उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ (ओडीओपी) कार्यक्रम का उद्देश्य इन विशिष्ट शिल्प कलाओं और उत्पादों को प्रोत्साहित करना है.

यह भी पढ़ें- जैविक खाद बनाएं और 10 हजार रुपये पाएं, इस राज्य सरकार ने कर दी बड़ी घोषणा, यहां पढ़ें

योजना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि आज उत्तर प्रदेश का ओडीओपी दुनिया के अंदर धूम मचा रहा है. यह देश के अंदर एक ब्रांड बन चुका है. हम सबको इसके साथ जुड़ना होगा. इसे लेकर पूरा विश्वास है कि वरुण बेवरेजेज जैसे प्लांट यहां पर व्यवसाय के साथ साथ यहां के युवाओं के स्किल डेवलपमेंट के लिए भी कार्य करेंगे. इसके तहत स्किल डेवलपमेंट का एक सेंटर भारत सरकार के साथ मिलकर भी काम करेगा.  

प्रदेश के मुखिया योगी ने यह भी कहा है कि हम यहां के संस्थान को इसके साथ जोड़कर युवाओं का प्रशिक्षण करवाएंगे. उन्हें इंटर्नशिप के साथ जोड़ने का कार्य करेंगे तो बड़े पैमाने पर स्किल मैनपॉवर यहीं गोरखपुर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मिलती हुई नजर आएगी. सीएम योगी ने कहा कि इसके साथ ही निवेश को रोजगार के साथ जोड़ने का लक्ष्य प्राप्त करने में भी यह काफी मददगार होगी. 

यह भी पढ़ें- बांस की खेती से होगी मोटी कमाई, इस राज्य की सरकार दे रही है 50 प्रतिशत सब्सिडी, यहां जानें



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments