शिया बहुल देश ईरान ने एक अक्टूबर 2024 को इजरायल पर कम से कम 180 बैलेस्टिक मिसाइल दागीं, जिससे पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ गया है। ईरान के हमले को इजरायल ने अपने ‘आयरन डोम’ मिसाइल रक्षा प्रणाली और वहां पास में मौजूद अमेरिकी नौसैनिक विध्वंसक जहाजों की मदद से काफी हद तक रोक दिया। यह हमला 27 सितंबर को तेहरान समर्थित लेबनानी चरमपंथी समूह हिज्बुल्ला के लंबे समय से नेता रहे हसन नसरल्ला की इजराइली हमले में मौत के बाद हुआ है। अब इजरायली अधिकारी ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई को निशाना बनाने की अपील कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि मध्य पूर्व में बिगड़ती स्थिति के बीच, ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई को ‘सुरक्षित स्थान’ पर रखा गया है।
ईरानी हमले के जवाब में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कड़ी चेतावनी दी है। एक वरिष्ठ ईरानी अधिकारी ने मंगलवार शाम रॉयटर्स को बताया कि खामेनेई सुरक्षित स्थान पर हैं। इसके बाद ही ईरान ने इजरायल पर मिसाइलों से ताबड़तोड़ हमला किया। यह कदम तब उठाया गया जब इजरायल ने पिछले हफ्ते ईरान के करीबी सहयोगी और हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की हत्या कर दी थी।
इस बीच अटकलें बढ़ रही हैं कि नसरल्लाह की हत्या के बाद इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) का अगला लक्ष्य खामेनेई हो सकते हैं। जेरूसलम पोस्ट ने एक वरिष्ठ इजरायली अधिकारी के हवाले से कहा कि आईडीएफ को ईरान के सर्वोच्च नेता को निशाना बनाना चाहिए। उन्होंने कहा, “हमें सरकार के प्रमुख केंद्रों पर हमले की तैयारी करनी चाहिए और खामेनेई जैसी शख्सियतों को खत्म करने पर विचार करना चाहिए।” उन्होंने यह भी दावा किया कि खामेनेई ने ही इजरायल पर मिसाइल हमले का आदेश दिया था और वह क्षेत्र को अस्थिर करने और परमाणु हथियार प्राप्त करने की कोशिश कर रहा हैं।
उन्होंने कहा, “खामेनेई एक पारंपरिक हमले की योजना बना रहा है और परमाणु हथियारों के लिए समर्थन जुटा रहा है। इजरायल को अब ईरान के परमाणु स्थलों को नष्ट कर देना चाहिए।” ईरान द्वारा लगभग 200 मिसाइलें इजरायली रक्षा स्थलों पर दागे जाने के कुछ घंटों बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक सख्त चेतावनी जारी की। उन्होंने कहा, “ईरान ने आज रात एक बड़ी गलती की है और उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। जो भी हम पर हमला करेगा, हम उसे जवाब देंगे।” रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ईरानी मिसाइलों के इंटरसेप्शन की निगरानी कर रहे थे। उन्होंने भी प्रतिशोध की बात कही। उन्होंने एक बयान में कहा, “ईरान ने अभी तक एक सीधा सा सबक नहीं सीखा है – जो लोग इजरायल पर हमला करते हैं, उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ती है।”