ईरान के साथ बड़े पैमाने पर युद्ध की आशंका के बीच अब यमन के हुती विद्रोहियों ने भी इजरायल पर हमले का दावा किया है। ईरान समर्थित हुती विद्रोहियों ने गुरुवार को कहा है कि उसने तेल अवीव पर ड्रोन हमला किया है। एक बयान में हुतियों ने कहा है कि उन्होंने कब्जे वाले फिलिस्तीन के जाफ़ा क्षेत्र में एक प्रमुख लक्ष्य को निशाना बनाकर ड्रोन के साथ सैन्य अभियान चलाया है। हालांकि इजरायली अधिकारियों की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई। हुतियों ने अपने बयान में कहा, “यह अभियान सफलतापूर्वक अपने लक्ष्य तक पहुंच गया। दुश्मन ड्रोन को मार गिराने में सक्षम नहीं हुए और ड्रोन अपने लक्ष्य तक पहुंच गए।”
वहीं इजरायली सेना ने कहा है कि बुधवार देर रात मध्य इजरायल के पास एक संदिग्ध हवाई हमले को रोका गया। हालांकि इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई। इससे पहले बुधवार को हुती विद्रोहियों ने दावा किया था कि उन्होंने पर ईरान द्वारा बड़े पैमाने पर हमले के बाद इजरायल पर क्रूज मिसाइलें दागी हैं। पिछले सप्ताह हुती विद्रोहियों ने कहा था कि उन्होंने तेल अवीव के पास बेन गुरियन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक मिसाइल दागी है। इसके बाद इजरायल ने होदेदा के कई बंदरगाह सहित यमन में कई ठिकानों पर हवाई हमले किए।
लाल सागर में जहाजों को बनाया है निशाना
हुती विद्रोहियों ने लगभग एक दशक से युद्धग्रस्त यमन के बड़े हिस्से पर नियंत्रण कर रखा है। वे इजरायल और अमेरिका के खिलाफ ईरान के “एक्सिस ऑफ रेजिस्टेंस” समूह का हिस्सा हैं जिसमें हमास और हिजबुल्लाह भी अहम सदस्य हैं। अक्टूबर में गाजा में शुरू हुए संघर्ष के बाद नवंबर से उन्होंने लाल सागर और अदन की खाड़ी में यमन के तट पर जहाजों को निशाना बनाया है। उन्होंने कहा हैं कि वे गाजा में इजरायल-हमास युद्ध के दौरान फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए हमले जारी रखेंगे।