पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में आज एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने खनन अधिकारी कार्यालय में तैनात बाबू शाहरुख पाशा को 20 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. खनन अधिकारी कार्यालय में तैनात बाबू पर मट्टी उठाने का परमिशन देने के नाम पर तीन लाख घूस की मांग की थी.
दरअसल, किसान मो. रफी ने खनन के लिए नियमानुसर आवेदन किया था. सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद EC जारी कर दी गई. उस EC की कॉपी लेने के लिए रफी खनन अधिकारी राहुल सिंह के पास पहुंचा और EC जारी करने का अनुरोध किया. लेकिन, EC जारी नहीं किया गया.
अधिकारी पर रिश्वत मांगने का लगाया आरोप
मो. रफ़ी का आरोप है कि अलग-अलग बहाने बनाकर EC जारी नहीं किया गया. इसको लेकर पिछले कई महीने से खनन विभाग के कार्यालय के चक्कर लगा रहा था. खनन अधिकारी राहुल सिंह पर पीड़ित मो. रफी ने आरोप लगाया कि EC देने के लिए 3 लाख रिश्वत की मांग की और कहा कि यह रिश्वत के पैसे उनके कार्यालय में बैठने वाले बाबू शाहरुख को दे दिया जाए. मो. रफी के पास इतने पैसे नहीं थे, तब उसने परेशान होकर एंटी करप्शन ब्यूरो से संपर्क किया और 3 लाख में से 20 हजार की पहली किस्त देने की बात खनन कार्यालय में तैनात शाहरुख को बता दिया.
एंटी करप्शन ब्यूरो की ने रंगेहाथ दबोचा
एंटी करप्शन विभाग की टीम ने 500-500 रुपए के 40 नोटों पर केमिकल लगाकर वह नोट रफी को देकर खनन विभाग के कार्यालय में भेजा. जहां शाहरूख ने जैसे ही दोपहर 12:10 बजे मो. रफी से केमिकल लगे 20 हजार नोट लेकर गिन ही रहा था कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उसको रंगेहाथ पकड़ लिया और उसके हाथ धुलवाकर रंगीन पानी बोतल में सील कर आरोपी शाहरुख को थाना सिविल लाइंस ले गए. बता दें कि मुरादाबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम पिछले काफ़ी समय से भ्रष्टाचार में शामिल सरकारी कर्मचारियों को ट्रैप के जरिए हिरासत में ले रही है. इसके बावजूद सरकारी कर्मचारी रिश्वत लेने से बाज़ नहीं आ रहे हैंं.
Tags: Anti corruption bureau, Local18, Moradabad News, UP news
FIRST PUBLISHED : October 3, 2024, 18:07 IST