Study Abroad: क्या आ भी विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं? बहुत सारे इंडियन स्टूडेंट्स का सपना जापान में जाकर पढ़ाई करने का होता है, ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसे पढ़ाई में मदद के रूप में स्कॉलरशिप मिल जाए। आइए आपको बताते हैं कि ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार जापान में पढ़ाई करने के लिए इंडियन स्टूडेंट्स को कौन-सी स्कॉलरशिप मिलती है।
जापानी सरकार (MEXT) स्कॉलरशिप-
जापानी सरकार का शिक्षा, संस्कृति, खेल, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Monbukagakusho: MEXT) 1954 से इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को स्टेट के खर्च पर जापान में पढ़ाई करने के लिए आमंत्रित कर रहा है। ये सात प्रकार की जापानी सरकार (MEXT) स्कॉलरशिप हैं-
1. रिसर्च स्टूडेंट- कैंडिडेट को कॉलेज ग्रेजुएट होना चाहिए और उसकी उम्र 35 वर्ष से कम होनी चाहिए।
2. टीचर ट्रेनिंग स्टूडेंट्स- कैंडिडेट की उम्र 35 वर्ष से कम होनी चाहिए और कॉलेज या टीचर ट्रेनिंग में ग्रेजुएट होना चाहिए।
3. अंडरग्रेजुएट स्टूडेंट्स- कैंडिडेट की उम्र 17 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। कैंडिडेट ने 12 साल की स्कूली शिक्षा प्राप्त की हो या हाई स्कूल की तुलना में किसी स्कूल में कोर्सेज पूरे किए हों।
4. जैपनीज स्टडीज स्टूडेंट्स- कैंडिडेट की उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। उन्हें जापान आने के समय जापान के बाहर एक यूनिवर्सिटी में जापानी भाषा या जापानी संस्कृति में मेजर फैकल्टिज या स्कूलों में ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के रूप में नामांकित किया जाना चाहिए और जब वे अपने गृह देशों में लौटते हैं तो उन्हें घरेलू संस्थान में नामांकित किया जाना चाहिए।
5. कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी स्टूडेंट्स- कैंडिडेट की उम्र 17 से 25 साल के बीच होनी चाहिए और उन्होंने अपनी हाई स्कूल एजुकेशन पूरी की हो।
6. स्पेशलाइज्ड ट्रेनिंग कॉलेज स्टूडेंट्स- कैंडिडेट की उम्र 17 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। कैंडिडेट ने 12 साल की स्कूली शिक्षा प्राप्त की हो या जापानी हाई स्कूल की तुलना में स्कूल एजुकेशन पूरी की हो।
7. यंग लीडर्स प्रोग्राम (YLP) स्टूडेंट्स- कैंडिडेट की उम्र 40 साल से कम होनी चाहिए और यूनिवर्सिटी या कॉलेज ग्रेजुएट जिनके पास प्रैक्टिकल कार्य अनुभव, यंग पब्लिक एडमिनिस्ट्रेटर आदि होना चाहिए। जिनसे एशिया और अन्य देशों में सक्रिय भूमिका निभाने की उम्मीद की जाती है।
स्टूडेंट्स इस स्कॉलरशिप के लिए दो तरीकों से अप्लाई कर सकते हैं, पहला अपने देश से जापानी एंबेसी या अन्य जापानी डिप्लोमेटिक मिशन की सिफारिश के साथ शिक्षा, संस्कृति, खेल, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MEXT) में आवेदन करें या फिर आप जापानी यूनिवर्सिटी की सिफारिश के साथ MEXT के लिए आवेदन करें।
जापान स्टूडेंट सर्विस ऑर्गनाइजेशन (JASSO) स्कॉलरशिप-
JESSO द्वारा “प्राइवेट्ली फाइनेंस्ड इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए मोनबुकागुशो (Monbukagakusho) ऑनर्स स्कॉलरशिप” प्रदान की जाती है।
यह प्रोग्राम यूनिवर्सिटी, ग्रेजुएट स्कूल, जूनियर कॉलेज, कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, प्रोफेशनल ट्रेनिंग ककॉलेज एंड एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन और जापानी यूनियन में एडमिशन के लिए प्रारंभिक कोर्सेज के साथ-साथ जापान में जापानी भाषा इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेने के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करता है।
स्थानीय सरकार/स्थानीय अंतर्राष्ट्रीय संघ/निजी फाउंडेशन स्कॉलरशिप-
छात्र जापान में स्थानीय सरकारों और स्थानीय अंतर्राष्ट्रीय संघों के माध्यम से भी स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि वे अपने जिले में रहने वाले छात्रों के साथ-साथ अपने जिले के स्कूलों में जाने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान करते हैं।
ऑन-कैंपस स्कॉलरशिप और ट्यूशन शुल्क छूट/कटौती प्रणाली-
ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध तारीख के अनुसार, ऐसे कई स्कूल हैं जो इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप और ट्यूशन में छूट प्रदान करते हैं। स्टूडेंट रिसर्च कर सकते हैं और रिजल्ट के आधार पर अपने लिए सही स्कॉलरशिप को चुन सकते हैं। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।