Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeकृषि समाचारPM Kisan Samman Nidhi Yojana 18th installment transfer into farmers account PM...

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 18th installment transfer into farmers account PM Narendra Modi Washim


PM Kisan 18th Installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र के वाशिम से पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त जारी कर दी. इस योजना का फायदा देश भर के 9 करोड़ से ज्यादा किसन भाइयों को मिला. इस बार 18वीं किस्त में 20,000 करोड़ रुपये वितरित किए गए. पैसे सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर हुए.

देश किसानों के लिए आज का दिन बेहद खास रहा. बताते चलें कि 17वीं किश्त जून 2024 में जारी की गई थी, जब प्रधानमंत्री ने वाराणसी दौरे के दौरान 9.26 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की थी.

यह भी पढ़ें- Banana Farming: गेहूं-मक्का छोड़ करें केले की ​खेती, कुछ ही समय में होगी तगड़ी कमाई

क्या है पीएम किसान योजना?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों की आर्थिक मदद के लिए शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है. इसके तहत पात्र किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. साल भर में किसानों को कुल 6,000 रुपये मिलते हैं, जो सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाते हैं. इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय को बढ़ावा देना और उन्हें खेती के कार्यों में मदद करना है.

कैसे देखें स्टेटस

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपकी 18वीं किश्त आपके खाते में आई है या नहीं, तो आपको PM-KISAN की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा. वहां ‘Know Your Status’ टैब पर क्लिक करें, अपना पंजीकरण संख्या और कैप्चा कोड डालें और ‘Get Data’ पर क्लिक करें. इसके बाद आपका स्टेटस स्क्रीन पर आ जाएगा.

यह भी पढ़ें- जैविक खाद बनाएं और 10 हजार रुपये पाएं, इस राज्य सरकार ने कर दी बड़ी घोषणा, यहां पढ़ें

ऐसे चेक करें लिस्ट  

अगर आप यह देखना चाहते हैं कि आपका नाम लाभार्थियों की सूची में है या नहीं, तो pmkisan.gov.in पर जाकर ‘Beneficiary List’ टैब पर क्लिक करें. राज्य, जिला, ब्लॉक, और गांव की जानकारी दर्ज करके ‘Get Report’ पर क्लिक करें. इसके बाद आपको लाभार्थियों की पूरी सूची मिल जाएगी. अगर किसी किसान को योजना से संबंधित कोई समस्या या जानकारी चाहिए, तो वे हेल्पलाइन नंबर 155261 या 011-24300606 पर संपर्क कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- घोंघा पालन कर बन जाएंगे पैसे वाले! जान लें किन बातों का रखना होगा खास ख्याल



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments