Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeकृषि समाचारPM Kusum Yojana this state government giving subsidy to farmers know details...

PM Kusum Yojana this state government giving subsidy to farmers know details here


प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के किसानों को 2.66 लाख रुपये तक का अनुदान सोलर पंप लगाने पर दे रही है. इसे लेकर राज्य सरकार ने सोलर पंप योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके अलावा जिन किसानों ने आवेदन किया था और वह अपना हिस्सा जमा नहीं कर पाए थे, ऐसे किसानों को 10 अक्टूबर को फिर से टोकन जारी किए जाएंगे.  

वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम) योजना के तहत किसानों को 60 फीसदी अनुदान दिया जा रहा है. योजना के अनुसार सोलर पंप आवेदन करने पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किसानों को लाभ मिलेगा. प्रदेश सरकार सोलर पंप लगाने के लिए 2.66 लाख रुपये की अधिकतम छूट दे रही है.

यह भी पढ़ें- Banana Farming: गेहूं-मक्का छोड़ करें केले की ​खेती, कुछ ही समय में होगी तगड़ी कमाई

प्रदेश में लग चुके हैं 72 हजार सोलर पंप

उत्तर प्रदेश कृषि विभाग के आंकड़ों पर अगर एक नजर डालें तो वर्ष 2017-18 से अब तक 72,719 सोलर पंप किसानों को दिए जा चुके हैं. लगे हुए सोलर पंपों के माध्यम से करीब 2 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों की सिंचाई क्षमता को बढ़ाया गया है. जबकि इन सोलर पंपों के जरिए 1.2 लाख एमटी प्रतिवर्ष कार्बन उत्सर्जन में कमी दर्ज की गई है. इसके अलावा इन सोलर पंपों से तकरीबन 95000 लीटर प्रतिदिन डीजल की बचत भी हो रही है.

अब 10 अक्टूबर को टोकन होगा जारी  

जिन किसानों के टोकन 25 जून 2024 को कन्फर्म किये गये थे और 9 जुलाई 2024 तक किसानों को अपने हिस्से की रकम जमा करनी थी, लेकिन किसी कारणवश कुछ किसान अपना हिस्सा जमा नहीं कर पाए हैं, अब ऐसे किसानों के लिए 10 अक्टूबर को टोकन फिर से जारी किए जाएंगे. इसका मैसेज किसानों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा, लेकिन किसान फोन कॉल करके रकम जमा करने के लिए कहने वालों से सावधान रहें.

यह भी पढ़ें- घोंघा पालन कर बन जाएंगे पैसे वाले! जान लें किन बातों का रखना होगा खास ख्याल

यह है सोलर पंप पर सब्सिडी की प्रक्रिया

किसानों को 2 हॉर्स पॉवर क्षमता के सोलर पंप से लेकर 10 हॉर्स पॉवर क्षमता तक के सोलर पंप छूट दी जा रही है. 2 हॉर्स पॉवर क्षमता के 1,71,716 रुपये वाले सोलर पंप पर 1.03 लाख रुपये सरकार छूट दे रही है. इसके अलावा बाकी के 63,686 रुपये किसान को जमा करने होंगे. इसी प्रकार 10 हॉर्स पॉवर क्षमता तक के 5,57,620 रुपये के सोलर पंप पर सरकार 2.66 लाख रुपये की छूट दे रही है. जबकि 2.86 लाख रुपये और 5 हजार रुपये टोकन मनी लाभार्थी किसान को देनी होगी.

किसान ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

किसान सोलर पंप योजना का लाभ लेने के लिए pmkusum.upagriculture.com पर वेबसाइट पर दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- जैविक खाद बनाएं और 10 हजार रुपये पाएं, इस राज्य सरकार ने कर दी बड़ी घोषणा, यहां पढ़ें



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments