Hisar Seat Result Live Updates: हरियाणा में आज विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो जाएंगें। वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। हिसार सीट से निर्दलीय सावित्री जिंदल आगे चल रही हैं। देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरी हैं। इससे पहले इस सीट पर जिंदल परिवार का बोलबाला रहा है। सबसे पहले 1968 में जिंदल परिवार से ओम प्रकाश जिंदल चुनावी मैदान में उतरे थे। यहां वैश्य और पंजाबी वोट बैंक सबसे ज्यादा है। उसके बाद सैनी समाज का वोट बैंक आता है।
सावित्री जिंदल के अलावा बीजेपी से मौजूदा स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता और कांग्रेस से रामनिवास राड़ा दावेदारी पेश कर रहे हैं। वहीं बीजेपी के बागी पूर्व मेयर गौतम सरदाना और पूर्व जिला उपाध्यक्ष तरुण जैन भी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट कर निर्दलीय उम्मीदवारों की वजह से मुकाबला दिलचस्प हो गया है। 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के डॉ. कमल गुप्ता ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने कांग्रेस के राम निवास राडा को हराया था।
हिसार सीट पर दावेदारी पेश कर रहे गौतम सरदाना को पांच साल बीजेपी से मेयर रहने के बाद लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता को उन्हीं के पार्टी के तीन निर्दलीय उम्मीदवार चुनौती दे रहे हैं। इस बीच सावित्री जिंदल सहित अन्य नेताओं के आने के बाद वैश्य समाज बंटता हुआ दिख रहा है। सावित्री जिंदल की बात की जाए तो वह 2005 में ओम प्रकाश जिंदल के निधन के बाद राजनीति में आईं और दो बार विधायक और मंत्री रहीं। हालांकि 2014 में चुनाव हारने के बाद उन्होंने राजनीति से दूरी बना ली थी। वह इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए वापसी कर रही हैं।


