TOP UK University List: टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 को जारी कर दिया है। एक बार फिर नौवीं बार यूके की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने रैंकिंग लिस्ट में टॉप किया है। टाइम्स हायर एजुकेशन (टीएचई) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 के अनुसार, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने 115 देशों और क्षेत्रों के 2,000 से अधिक इंस्टीट्यूट में टॉप तीन स्थान हासिल किए हैं।
रैंकिंग को इन पैरामीटर के आधार पर जारी किया गया है-
1. टीचिंग
2. रिसर्च एनवायरनमेंट
3. रिसर्च क्वालिटी
4. इंडस्ट्री
5. इंटरनेशनल आउटलुक
टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) की विश्व यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 के अनुसार यूके टॉप 7 यूनिवर्सिटी के नाम हैं-
1. यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड- ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी इंग्लिश बोलने वाली यूनिवर्सिटी की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी है। इसकी स्थापना सन् 1096 में हुई थी। यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड एक इंडिपेंडेंट और सेल्फ गवर्निंग इंस्टीट्यूट है। इस वर्ल्ड की टॉप यूनिवर्सिटी माना गया है।
2. यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज- इसकी स्थापना वर्ष 1209 में हुई थी। ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार यह विश्व की चौथी सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी है।
3. इम्पीरियल कॉलेज ऑफ लंदन- इसकी स्थापना 1907 में हुई थी। इस कॉलेज से 14 नोबेल पुरस्कार विजेता और 3 फील्ड मेडलिस्ट निकले हैं।
4. UCL- इसकी स्थापना 1826 में हुई थी। इसके पास 16,000 से भी ज्यादा स्टाफ और 150 देशों से भी ज्यादा देशों के 50 हजार स्टूडेंट्स हैं।
5. यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग- इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 1583 में हुई थी। नोबेल पुरस्कार विजेताओं और ओलंपिक चैंपियन से लेकर अंतरिक्ष अन्वेषकों और प्रधानमंत्रियों तक, इस यूनिवर्सिटी ने सभी को डिग्री प्रदान की है।
6. किंग्स कॉलेज लंदन- इसकी स्थापना 1863 में हुई थी। यह लंदन के सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी में से एक है। इसके पूर्व छात्रों में ब्रिटिश धावक और विश्व रिकॉर्ड धारक दीना एशर-स्मिथ, बायोफिजिसिस्ट डॉ. रोजालिंड फ्रैंकलिन और प्रसिद्ध बच्चों के लेखक सर माइकल मोरपुरगो शामिल हैं।
7. लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस- LSE की स्थापना 1895 में हुई थी। LSE की स्थापना सामाजिक और आर्थिक पायनियर बीट्रिस और सिडनी वेब द्वारा ‘समाज की बेहतरी’ में योगदान करने के मिशन के साथ की गई थी।


