झांसी. हजारों करोड़ की जमीन की हेराफेरी के मामले का आरोपी हरेंद्र मसीह झांसी में गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी हरेंद्र मसीह पर कानपुर कमिश्नरेट ने 1 लाख रुपए और झांसी पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. पिछले कई दिनों से हरेंद्र मसीह फरार चल रहा था. कल देर रात झांसी पुलिस और स्वाट टीम ने हरेंद्र मसीह को गिरफ्तार कर लिया. झांसी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने लोकल 18 से खास बातचीत में इस मामले के बारे में विस्तार से बताया.
एसएसपी सुधा सिंह ने बताया कि हरेंद्र मसीह कई मामलों में झांसी पुलिस और कानपुर कमिश्नरेट से फरार चल रहा था. कल रात को झांसी पुलिस और स्वाट टीम को हरेंद्र मसीह के बारे में सूचना मिली. तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. कानपुर और झांसी मिलाकर लगभग 8 मुकदमों में हरेंद्र मसीह फरार था. उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली गई है.
झांसी पुलिस को मिली सफलता
एसएसपी सुधा सिंह ने बताया कि कानपुर कमिश्नरेट के साथ ही कई अन्य जगह की पुलिस भी हरेंद्र मसीह को पकड़ने का प्रयास कर रही थी. लेकिन, सफलता झांसी पुलिस को हासिल हुई. हम लगातार निगरानी कर रहे थे. 5 टीम बनाई गई थी. स्वाट टीम और थाने की पुलिस भी निगरानी कर रहे थे. एसपी सिटी के नेतृत्व में यह सभी टीम काम कर रही थी. इसके साथ ही मैनुअल इंटेलीजेंस, साइबर टीम, सर्विलांस टीम भी मुस्तैद रही. सामूहिक प्रयास से यह सफलता मिली.
सभी पीड़ित करें शिकायत
पूर्व में हरेंद्र मसीह पर कई मुकदमो में एफआर लग गई थी. इस पर सुधा सिंह ने बताया कि इन सभी मामलों की जांच फिर शुरु की जाएगी. हर बात की जांच की जाएगी. सुधा सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हरेंद्र मसीह से संबंधित कोई भी पीड़ित हो तो वह अपनी शिकायत दे सकता है. सभी मामलों की जांच की जाएगी.
Tags: Crime news of up, Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 14:44 IST