Saturday, November 16, 2024
Google search engine
Homeकृषि समाचारBihar Farmers become rich by cultivating these vegetables government giving subsidy

Bihar Farmers become rich by cultivating these vegetables government giving subsidy


बिहार सरकार किसानों को महंगी सब्जियों की खेती करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. ऐसी सब्जियों की खेती से किसानों की आय को बढ़ाने के लिए बिहार सरकार ‘सब्जी विकास योजना’ की शुरुआत कर रही है. जिसके तहत कुछ चुनिंदा किस्म की सब्जियों की खेती करने पर राज्य सरकार 75 फीसदी तक की सब्सिडी किसानों को देगी. इसके अलावा सब्जी बीज वितरण कार्यक्रम के तहत कुछ सब्जियों के बीज भी किसानों दिए जा रहे हैं.

इन सब्जियों पर दिया जा रहा जोर

सब्जी विकास योजना के तहत हाइब्रिड सब्जी बिचड़े ब्रोकली (रबी), कैप्सीकम (रबी), टमाटर (रबी), फुलगोभी (रबी), बंधागोभी (रबी), बैंगन(गरमा), तरबूज (गरमा) और खरबूज (गरमा) की खेती पर किसानों को छूट मिलेगी. इसके अतिरिक्त सब्जी बीज वितरण (हाइब्रिड) कद्दू (गरमा), नेनुआ (गरमा), करेला (गरमा), भिन्डी (गरमा) और मिर्च (गरमा) और प्याज बीज वितरण (रबी) का इकाई लागत पर 75 फीसदी का अनुदान दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- बादाम की खेती करने से मालामाल होंगे किसान, जानें किन बातों का रखना होगा खास ध्यान

यहां से ले सकते हैं बीज

इस योजना के तहत किसानों सब्जी में किसी एक उप अवयव में ही निर्धारित सीमा के तहत लाभ मिलेगा. सब्जी का बिचड़ा प्रत्येक किसान को न्यूनतम 1000 और अधिकतम 10,000 तक सब्सिडी मिलेगी. सब्जी का बीज वाले किसानों को न्यूनतम 0.25 एकड़ व अधिकतम 2.5 एकड़ तक का बीज अनुदान पर दिया जायेगा. सब्जी का बिचड़ा की उपलब्धता सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस (सब्जी), चंड़ी नालन्दा से और सब्जी का बीज की उपलब्धता, बिहार राज्य बीज निगम, पटना के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा.

इन प्रपत्रों के बिना नहीं मिलेगा लाभ

बीज विकास योजना का लाभ लेने वाले किसानों को अपने खेत का स्वामित्व प्रमाण-पत्र, 2 वर्ष पहले से अपडेटेड राजस्व रसीद, ऑनलाइन अपडेटेड रसीद, वंशावली, एकरारनामा के आधार पर विधि मान्य भू-स्वामित्व का प्रमाण-पत्र में से कोई एक देना अनिवार्य होगा. अगर आवेदक का नाम भूमि-स्वामित्व व राजस्व रसीद में स्पष्ट नहीं है तो भूमि-स्वामित्व व राजस्व रसीद के साथ वंशावली की आवश्यकता होगी. गैर-रैयत किसान एकरारनामा के आधार पर योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे. एकरारानामा का प्रारूप दिये गये लिंक पर उपलब्ध है, जिसे आसानी से किसान डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- किसानों को सोलर पंप लगवाने पर राजस्थान सरकार दे रही 60 फीसदी की छूट

‘सब्जी विकास योजना’ का लाभ लेने के लिए किसान को सबसे पहले कृषि विभाग की वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाना होगा. यहां सब्जी विकास योजना के विकल्प पर क्लिक करने के बाद योजना से जुड़ी सभी जरूरी बातों को पढ़ें और फिर अपना डीटीबी नंबर दर्ज करें. ऑनलाइन आवेदन में मांगी गईं जानकारी के भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें. इस प्रकार आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

यह भी पढ़ें- एक कॉल पर घर पर ही होगा पशुओं का इलाज, चलाई जाएंगी इतनी वेटरनरी वैन



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments