कटक. ओडिशा में महिलाओं के खिलाफ आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. प्रदेश में एक बार फिर से अमानवीय घटना को अंजाम दिया गया है. 19 साल की कॉलेज स्टूडेंट अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ बर्थडे मनाने एक कैफे में गई थी. वहां कैफे ऑनर के साथ छात्रा के प्रेमी ने ऐसी वारदात कर डाली, जिसका पता चलने पर पुलिस भी हिल गई. इस मामले में कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस एक नाबालिग सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पीड़िता के साथ कई बार रेप किया गया. इसमें कैफे ऑनर की संलिप्तता भी सामने आई है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने रेप की घटना का वीडियो भी बनाया है.
जानकारी के अनुसार, ओडिशा के कटक जिले में कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा से कई बार रेप करने का मामला सामने आया है. रेप का वीडियो बनाने के आरोप में एक नाबालिग समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता ने कटक के बादामबाड़ी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. युवती ने आरोप लगाया है कि उनके प्रेमी सहित अन्य आरोपियों ने उसके साथ रेप किया. कॉलेज की छात्रा ने दावा किया कि वह दशहरा के दौरान अपना जन्मदिन मनाने के लिए कटक के पुरीघाट में एक कैफे में गई थी. उनके प्रेमी ने कथित तौर पर कैफे मालिक की मदद से वहां उनके कुछ इंटिमेट क्षणों का वीडियो बना लिया.
पैदल चलने वालों के लिए सेफ नहीं दिल्ली, रिपोर्ट ने फिर खोली पोल, डराने वाले हैं आंकड़े
वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल
कटक के डिप्टी पुलिस कमिश्नर (डीसीपी) जगमोहन मीणा ने बताया कि उन्होंने युवती को वही प्राइवेट वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल किया और कई बार उनके साथ रेप किया. उन्होंने बताया कि 4 नवंबर को दर्ज शिकायत के आधार पर पीड़िता के प्रेमी, कैफे मालिक, एक लड़के और तीन अन्य को अगले दो दिनों के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया. उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), आईटी एक्ट और SC/ST एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने उनके मोबाइल फोन से वीडियो भी बरामद कर लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए भुवनेश्वर स्थित राज्य फोरेंसिक लैब भेजा गया है.
सरकार हुई एक्टिव
डीसीपी मीणा ने बतया कि आरोपियों ने पीड़िता के साथ दो बार रेप किया. डीसीपी ने हर उस महिला से बिना डरे आगे आकर शिकायत करने की अपील की है जो इस तरह ब्लैकमेल की शिकार हो रही हैं. भुवनेश्वर में कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि दोषियों को सजा मिले. ओडिशा के मंत्री ने कहा, ‘कटक में हुए गैंगरेप के मामले में सरकार बहुत कड़ी कार्रवाई करेगी. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कई मौकों पर पुलिस को महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों में शामिल लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.’ मंत्री ने कहा कि साल 2036 तक ओडिशा को महिला अपराध मुक्त राज्य घोषित करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
Tags: Crime News, National News, Odisha news
FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 15:44 IST