Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeजुर्मडोली में विदा होने से पहले हॉस्पिटल पहुंची दुल्‍हन, शहनाई की जगह...

डोली में विदा होने से पहले हॉस्पिटल पहुंची दुल्‍हन, शहनाई की जगह बजने लगी पुलिस की सायरन, पलभर में पसरा मातम – bride shot in head admit in hospital icu just before marriage harsh firing case


फिरोजपुर (पंजाब). भारतीय समाज में शादी से बढ़कर शायद ही खुशी का कोई और मौका हो. विवाह से एक तरफ जहां दो परिवार एक बंधन में बंध जाते हैं तो दूसरी तरफ दो इंसान भी जिंदगी भर के लिए एक-दूजे के हो जाते हैं. ऐसे में इस मौके को यादगार बनाने के लिए लोग कई तरीके अपनाते हैं. वर पक्ष के कुछ अरमान होते हैं तो वधु पक्ष के भी कुछ सपने होते हैं. दोनों पक्ष मिलकर इसे पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं. दूल्‍हा-दुल्‍हन भी इस खास मौकों के लिए खास तैयारियां करते हैं. इन सबके बीच यदि कुछ अपशगुन हो जाए तो हर कोई उदास और मायूस हो जाता है. कुछ ऐसी ही अनहोनी पंजब के फिरोजपुर जिले में हो गई.

जिले के खाई फेमे की गांव के नजदीक रविवार को विवाह समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक गोली दुल्हन के सिर में लग गई. इस घटना में दुल्‍हन बुरी तरह से घायल हो गई. पुलिस का कहना है कि हादसे में दुल्‍हन गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने बताया कि विवाह समारोह के दौरान कुछ रिश्तेदार हर्ष फायरिंग कर रहे थे. जानकारी के अनुसार, खाई फेमे की गांव के समीप हाशम टूट गांव निवासी बाज सिंह की बेटी बलजिंदर कौर (23) की शादी तरन तारन जिले के सरहाली कलां गांव निवासी गुरप्रीत सिंह से होनी थी.

बाबा सिद्दीकी मर्डर: ₹10 लाख एकमुश्‍त, फिर हर महीने कुछ न कुछ देने का वादा…शूटर शिव कुमार ने उगले कई राज

हर तरफ पसरा मातम
सात फेरे लेने से ठीक पहले दुल्‍हन के सिर में गोली लगने की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बलजिंदर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. DSP सुखविंदर सिंह ने कहा कि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की के साथ ही पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है. कुछ देर जहां लोग खुशी में झूम और गा रहे थे, वहां पलभर में मातम पसर गया. दुल्‍हन के रिश्‍तेदार रोने-बिलखने लगे.

हर्ष फयरिंग पर सख्‍ती
पंजाब के अलावा अन्‍य राज्‍यों से भी हर्ष फायरिंग की घटनाएं सामने आती रहती हैं. बिहार में हर्ष फायरिंग की बढ़ती घटनाओं पर बिहर पुलिस सख्त हो गई है. शादी या किसी भी खुशी के अवसर पर रुतबा दिखाने के लिए हर्ष फायरिंग करने वाले अब सीधे जेल जाएंगे. उन्हें जुर्माना भी भरना होगा. इतना ही नहीं हर्ष फायरिंग के लिए उकसाने वाले पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी. पुलिस ने ऐसा करने वालों पर कार्रवाई की योजना तैयार की है. हर्ष फायरिंग की बढ़ती घटनाओं पर पुलिस ने सख्‍ती बरतनी शुरू की है.

Tags: Crime News, Punjab news



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments