Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeकृषि समाचारHemp Cultivation Methods & What Are The Rules Here Know In Details

Hemp Cultivation Methods & What Are The Rules Here Know In Details


Hemp Cultivation Method: आपने अपने आसपास भांग के बारे में जरूर सुना होगा. इसे कई लोग नशे के तौर पर इस्तेमाल करते हैं. साथ ही औषधीय प्रयोजनों के लिए भांग बेहद है, लेकिन क्या आप जानते हैं भांग की खेती कैसे होती है? इसके लिए क्या-क्या करना होता है? भारत में भांग का इस्तेमाल दवाइयों के साथ साथ न्यूट्रिशन, पर्सनल केयर वेलनेस और इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट बनाने के लिए किया जाता है. उत्तराखंड, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में भांग की खेती होती है.

यूरोप के कुछ देशों में भारत से अवैध तरीके से भांग और अफीम पहुंचाया जाता है जैसे इजरायल, इटली और  हॉलैंड. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसकी कितनी मांग है. यह अरबों रूपये का बाजार है.

अगर आप भांग की खेती करना चाहते हैं तो क्या करना होगा?

अगर आप भांग की खेती करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले एक लाइसेंस की जरुरत पड़ेगी. यह लाइसेंस आपको आयुष मंत्रालय से मिलेगा. आप अपने जिले के कृषि विभाग जाकर भी इस बारे में जानकारी जुटा सकते हैं. इसमें सरकार भी मदद करती है. भारत में वैध तरीके से बिकने वाली भांग का बाजार लगभग 50 करोड़ का है. यहाँ लगभग 100 से ज्यादा ऐसे स्टार्टअप हैं जो भांग के पौधों के अलग अलग हिस्से से जुड़े उत्पादों पर काम कर रहे हैं. इन पौधों का सबसे ज्यादा इस्तेमाल दवाई और पर्सनल केयर के प्रोडक्ट बनाने में होता है.

ये भी पढ़ें-

ये किसान ले सकते हैं पीएम फसल बीमा योजना का फायदा, इस तरह आसानी से कर सकते हैं अप्लाई

औषधीय गुण से भरा होता है भांग

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पौधे के केवल एक हिस्से को भांग कहते हैं लेकिन इस पौधे का हर हिस्सा ऊंची कीमतों पर बिकता है. भांग का पौधा या कैनाबिस कई तरह के औषधीय गुण भी रखता है. इस पौधे के सबसे ऊपरी भाग फल-फूल वाले हिस्से को सुखाकर गांजा तैयार किया जाता है. इसको सुखाकर इसका तेल निकाला जाता है जिसे चरस कहते हैं और इसकी पत्तियों को भांग कहा जाता है. यही नहीं इस पौधे के तने और जड़ भी इस्तेमाल किये जाते हैं.

ये भी पढ़ें-

भूख मिटाने की जद्दोजहद में कहीं प्यास से न मरने लगे लोग, फसल और पानी से जुड़ी चौंकाने वाली रिपोर्ट

इन राज्यों में भांग का होता है सबसे ज्यादा इस्तेमाल

इसके अलावा भांग के बीज को सबसे बैलेंस अनाज माना जाता है. इसके बीज में प्रोटीन, ओमेगा 3, विटामिन और फाइबर होता है इसलिए बीज की भी भारी मांग है. एक रिपोर्ट के अनुसार यूपी, दिल्ली, सिक्किम, छ्त्तीसगढ़ और पंजाब गांजा-चरस का सबसे अधिक इस्तेमाल करने वाले टॉप पांच राज्य हैं. इनमें उत्तर प्रदेश पहले पायदान पर है.

ये भी पढ़ें-

पीएम किसान सम्मान निधि का किसानों को मिल रहा लाभ, जल्द जारी होगी 19वीं किस्त



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments