Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeजुर्ममां-पापा दीदी से ही... भाई को लग गया बुरा, जैसे ही पहुंची...

मां-पापा दीदी से ही… भाई को लग गया बुरा, जैसे ही पहुंची पुलिस, तो कहा- मैं तो वॉकिंग करने गया था



नई दिल्ली. आज के 21वीं सदी में मां-बाप की सबसे बड़ी प्राथमिकता अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और उज्जवल भविष्य रहती है. मां-बाप चाहते हैं कि उनका बेटा बड़ा होकर नाम रौशन करे, लेकिन दिल्ली के इस कपल को क्या पता था कि जिस जिगर के टुकड़े को इतनी शिद्दत से बड़ा किया और पढ़ाया-लिखाया, वहीं उनकी इहलीला ही खत्म कर देगा. जी सही सुन रहे हैं, दिल्ली में एक कपल और उनकी बेटी की हत्या से सनसनी फैल गई. हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उनका ही बेटा है.

पुलिस के हवाले से माने तो परिवार के खराब व्यवहार ने बेटे को हैवान बना दिया. सनकी बेटे ने मां-बाप और बहन की निर्दयता से हत्या कर खुद ही पुलिस को कॉल कर बुलाया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो और वहां पर को भी संदिग्ध गतिविधि नहीं दिखने के बाद बेटे पर ही शक गहराने लगा. जब उससे कड़ाई से पूछताछ होने लगी तब भी उसने हत्या की बाद नहीं स्वीकार की. वह लगातार पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा. उसने बताया कि सुबह 5 बजे वह टहलने गया था, तब यह घटना हुई है.

आर्मी स्कूल का स्टूडेंट है
आरोपी अर्जुन धौला कुआं के आर्मी पब्लिक स्कूल से पढ़ा हुआ है. अभी फिलहाल मोतीलाल नेहरू कॉलेज से स्पोर्ट्स कोटे से एडमिशन लेकर सेकंड ईयर में है. पुलिस को इसके बयानों पर सुबह से विश्वास नहीं हुआ. पुलिस के मुताबिक घर के बाहर ताला भी उसी ने लगाया था. उसके बाद वॉक कर वापस लौटा तो खोला भी इसी ने था. इसके लगातार बयान बदलने की वजह से पुलिस को इस पर पूरी तरह से शक गहरा गया और पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ करनी शुरू की, तब जाकर परत दर परत रहस्य से पर्दा हटा.

पुलिस को क्या बताया
आरोपी बेटे ने पुलिस को बताया कि उसके पिता और फैमिली से संबंध सही नहीं थे. उसको बॉक्सिंग का शौक था, पढ़ने लिखने में मन नही लगता था. वहीं, उसकी बड़ी बहन पढ़ने में ज्यादा अच्छी थी, मां-पापा उसे ज्यादा प्यार करते थे. मुझे कोई भी सपोर्ट नहीं करता था. मुझे हर बात पर ताना दिया जाता था और डांटा भी जाता था. हाल ही में बाहरी लोगों के सामने मेरे माता-पिता ने गाली गलौज और मारपीट की थी. यह मुझे पसंद नहीं आया था. दिल लगातार कुढ़ता था.

कैसे दिया अंजाम
दिल्ली पुलिस के मुताबिक ग्राउंड फ्लोर पर उसकी बहन रहती थी और माता-पिता ऊपर वाले फ्लोर पर सोते हैं. उसने सबसे पहले अपनी बहन का कत्ल किया, उसके बाद ऊपर जाकर अपने पिता का हत्या कर दिया. वहीं, जैसे ही उसकी मां वॉशरूम से बाहर आई उसने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि उसने तीनों कत्ल करने के लिए गर्दन पर वार किया, जिससे बाहर के किसी लोग को आवाज नहीं आई. पुलिस ने बताया कि पूरे हत्या को उसने अकेले अंजाम दिया.

Tags: Delhi Crime, Delhi news, Delhi police



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments