Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeजुर्म₹2250000 का था लालच, 5 लोगों ने खेला 15 मिनट का खतरनाक...

₹2250000 का था लालच, 5 लोगों ने खेला 15 मिनट का खतरनाक ‘खेल’, फिर इंस्‍टाग्राम… अब जेल में गुजरेगी जिंदगी


Delhi Police: ₹2250000 का लालच पांच युवकों को खासा महंगा पड़ गया. इन पांचों युवकों ने ₹2250000 हासिल करने के लिए एक ऐसा खतरनाक खेल खेला, जिसने रोहिणी जिला पुलिस की नींद उड़ा दी. हालांकि, यह बात दीगर है कि इन पांचों ने इतनी बड़ी रकम हासिल तो कर ली, लेकिन ये रुपए इनके किसी काम नहीं आए. पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर न केवल इस केस की गुत्‍थी सुलझा दी, बल्कि इन पांचों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. साथ ही, इन पांचों के कब्‍जे से पुलिस ने 19.50 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं.

रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्‍त अमि‍त गोयल के अनुसार, 4 दिसंबर को पीसीआर कॉल मिली थी कि प्रशांत बिहार इलाके में 22.50 लाख रुपए की लूट हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि यह वारदात रवि कुमार शाह नामक युवक के साथ हुई है. रवि ने पुलिस को बताया कि वह ब्लिंकिट (Blinkit) और डेल्‍हीवरी (Delhivery) के सात ऑनलाइन शॉपिंग स्‍टोर से रुपए इकट्ठा करके बैंक में जमा कराने जा रहा था. वह बैंक तक पहुंच पाता, इससे पहले दो बाइकों में आए कुल लोगों ने उसे रोक लिया और उसका गला दबाकर नगदी लूट ली.

उन्‍होंने बताया कि रवि कुमार की शिकायत के आधार पर प्रशांत विहार थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी. मामले की जांच के लिए एसएचओ प्रशांत विहार इंस्पेक्टर सतेंद्र सिंह खारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इस टीम में एसआई अमित कुमार, प्रशांत कुमार और सतीश, हेडकॉन्‍स्‍टेबल सनोज, अंशुल राणा, प्रकाश और जसमेर, कांस्टेबल विनय और दीप चंद शामिल थे. टीम ने मौका-ए-वारदात में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की फुटेज खंगालना शुरू की. इसी बीच, पुलिस को एक अहम सुराग मिल गया.

पुलिस ने इस सुराग की मदद से आफताब नामक आरोपी की पहचान की गई. फिर आफताब के इंस्टाग्राम अकाउंट को एक्सेस किया गया और बाकी आरोपियों की पहचान पूरी कर ली गई. सभी आरोपियों की पहचान पूरी होने के बाद प्रशांत विहार थाना पुलिस ने पांचों आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया. आरोपियों की पहचान रितिक, नवल, आफताब, विकास और संजय सिसोदिया के तौर पर हुई है. पूछताछ में पता चला कि सभी आरोपी ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी जैप्‍टो और‍ ब्लिंकिट के साथ काम करते हैं.

डीसीपी अमि‍त गोयल ने बताया कि सभी आरोपियों को पता था कि स्‍टोर से रोजाना नगदी बैंक में जमा कराई जाती है और यह रकम लाखों रुपयों में होती है. पांचों ने इन रुपयों को लूटने की योजना बनाई और तीन दिन तक रवि का पीछा कर उन रास्‍तों के बारे में पता किया, जहां से वह रोजाना गुजरता था.  स्‍टोर से बैंक तक की टोह लेने के बाद पांचों ने लूट की वारदात को अंजाम देने का फैसला किया. इसके बाद, 4 दिसंबर को प्रशांत विहार के सेक्‍टर 14 में वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस ने पांचों की निशानदेही पर 19.27 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं.

Tags: Crime News, Delhi news, Delhi police, Looting and robbery



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments