Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeजुर्मस्मैक की स्मगलिंग से विदेश जाना चाहता था UP का ये 'पुष्पा'......

स्मैक की स्मगलिंग से विदेश जाना चाहता था UP का ये ‘पुष्पा’… हल्द्वानी पुलिस ने लगा दिया सपनों पर ब्रेक



हल्द्वानी : देवभूमि उत्तराखंड में नशे का कारोबार चरम पर है . उत्तराखंड के हल्द्वानी, नैनीताल से होते हुए पहाड़ों में नशा माफिया पैर पसार रहे हैं और युवाओं को नशे की तरफ धकेल रहे हैं. किच्छा में रविवार को एसओजी की टीम द्वारा चलाई जा रहे चेकिंग अभियान में उत्तर प्रदेश के बिलासपुर और बरेली से स्मैक लाकर हल्द्वानी, नैनीताल में ठिकाने लगाने वाले वाले नशे के सौदागर जसवंत सिंह पुत्र जीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

जानकारी के मुताबिक एसओजी टीम ने लालकुआं के सुभाष नगर बैरियर में चेकिंग के दौरान वाहन संख्या यूके-01 बीजी-1896 को रोककर चेक किया. जिसके बाद बाइक सवार जसवंत सिंह के कब्जे से 122.26 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई. जिसके बाद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया. अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली लालकुआं में धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

विदेश जाना चाहता था आरोपी
पूछताछ में अभियुक्त जसवंत सिंह ने पुलिस को बताया कि उसने स्मैक अफरोज निवासी बिलासपुर, उत्तर प्रदेश से खरीदी थी. आरोपी ने बताया कि वो विदेश जाना चाहता था. उसे पैसों की जरूरत थी. ऐसे में स्मैक बेचकर पैसा कमाने से बेहतर शॉर्टकट उसे नजर नहीं आया. पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई 122.26 ग्राम स्मैक की कीमत लगभग 37 लाख रूपए है. आरोपी ने बताया कि वो स्मैक बेचकर सऊदी अरब और मलेशिया जाना चाहता था. उसका सपना वहां जाकर मोटा पैसा छापने का था. लेकिन एसओजी ने उसे पहले ही पकड़ लिया. कुछ दिनों पहले पुष्पा मूवी रिलीज हुई है. फिल्म का हीरो जहां अमीर बनने के लिए चंदन की तस्करी करता है वैसे ही इस युवक का भी सपना था.

काम नहीं आया पुराना ट्रिक
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी लंबे समय से स्मैक सप्लाई कर रहा था. आरोपी जसवंत उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों से स्मैक लाकर उत्तराखंड के पहाड़ों में सप्लाई करता था. लेकिन हर बार वो पुलिस और एसओजी को चकमा देकर बच निकलता. लेकिन इस बार आरोपी पुलिस के हाथ लग गया. आरोपी का मोबाइल पुलिस ने सर्विलांस पर डाला था. लेकिन आरोपी इतना शातिर था कि जब भी वह बिलासपुर से स्मैक लेकर हल्द्वानी की तरफ आता था तो बीच में अपना फोन स्विच ऑफ कर लेता था, ताकि मोबाइल लोकेशन से आरोपी को पुलिस न पकड़ सके. लेकिन इस बार आरोपी की चालाकी काम नहीं आई और उसका जेल का टिकट कट गया.

Tags: Haldwani news, Local18, Uttarakhand news



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments