भद्रक (ओडिशा). लड़का और लड़की के बीच रिलेशनशिप डेवलप होने में कोई अचरज की बात नहीं है. 21वीं सदी में युवक-युवती के बीच गर्लफ्रेंड और ब्वॉफ्रेंड बनाना भी कोई अचंभे की बात नहीं है. दिक्कत उस वक्त सामने आती है, जब एक पक्ष इस संबंध से निकलना चाहता है या फिर उससे आगे बढ़ना चाहता है. ओडिशा के भद्रक में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. एक युवक का युवती से प्रेम संबंध चल रहा था. रिलेशनशिप में खटास उस वक्त पैदा हो गया, जब प्रेमी ने शादी का प्रस्ताव रख दिया. प्रेमिका ने प्रेमी के अनुरोध को ठुकरा दिया. इससे युवक बेकाबू हो गया. उसने ऐसा कांड कर डाला कि घरवाले के साथ ही पुलिस के भी होश उड़ गए. अब पुलिस युवक की तलाश में जुटी है. वहीं, पीड़ित युवती और उनके परिजनों को जान का डर सताने लगा है.
पुलिस ने बुधवार को बताया कि ओडिशा के भद्रक जिले में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के सामने शादी का प्रस्ताव रखा. युवक की गर्लफ्रेंड ने ब्वॉयफ्रेंड के विवाह प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया. इसके बाद युवक काफी नाराज हो गया. वह इस कदर बौखलाया कि प्रेमिका के घर को ही आग के हवाल कर दिया. घटना जिले के धामनगर ब्लॉक के आनंदपुर गांव में हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान चूड़ाकुटी पंचायत के विद्याधरपुर गांव निवासी ज्योति रंजन दास (28) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि ज्योति रंजन घटना के बाद से फरार है. अधिकारियों ने साथ ही यह भी बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.
सुहागरात पर दुल्हन ने सारी हदें कर दी पार, दूल्हे राजा सेज पर ही हो गए बेहोश, सुबह जागे तो बीवी…
शादी करने का दबाव
जानकारी के अनुसार, ज्योति का प्रेम संबंध आनंदपुर पंचायत अंतर्गत गोपाल साही की एक महिला से था. पीड़िता ने आरोप लगाया कि वह उस पर शादी करने के लिए लगातार दबाव बना रहा था. पीड़िता का यह भी आरोपी है कि ज्योति धमकी देता था कि अगर वह नहीं मानी तो वह उनके प्राइवेट मोमेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया में डालकर उसे वायरल कर देगा. इसके बावजूद युवती ने ज्योति प्रस्ताव मानने से इनकार कर दिया था. गुस्साए ज्योति ने अपनी ही गर्लफ्रेंड के घर को आग के हवाले कर दिया. इस घटना से एक तरफ जहां पीड़ित पक्ष डरा सहमा है तो दूसरी तरफ पुलिस भी हैरत में है.
Tags: Crime News, National News, Odisha news
FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 22:07 IST