Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeजुर्मब्‍यूटी पार्लर में वैक्सिंग कराने गई थी महिला, बदहवासी में निकली बाहर,...

ब्‍यूटी पार्लर में वैक्सिंग कराने गई थी महिला, बदहवासी में निकली बाहर, बिस्‍तर पर छूटी ऐसी चीज हर तरफ मचा बवाल – woman went beauty parlour for waxing rupees 1500000 diamond ring stolen police lodge fir DLF magnolias



गुरुग्राम. दिल्‍ली और आसपास के शहरों में सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम रहते हैं. पुसि के साथ ही अन्‍य एजेंसियां भी चौबीसों घंटे एक्टिव रहती हैं. इसके बावजूद कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जिससे आमलोगों के साथ ही पुलिस प्रशासन भी हैरान रह जाती है. हरियाणा के गुरुग्राम में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. एक महिला ब्‍यूटी पार्लर में वैक्सिंग कराने गई थी. सबकुछ निटपाने के बाद वह मैनीक्‍योर करवाने लगीं. इस दौरान उन्‍हें आभास हुआ कि उनकी 15 लाख की हीरे की अंगूठी तो वैक्सिंग रूम में ही बिस्‍तर पर छूट गई. अंगूठी की तलाश में जब वह अंदर गईं तो वहां कुछ नहीं था. ब्‍यूटी पार्लर के स्‍टाफ ने भी अंगूठी के बारे में कुछ नहीं बताया. इसके बाद पुलिस में इसकी शिकायत दी गई.

गुरुग्राम के एक ब्यूटी पार्लर में वैक्सिंग कराने पहुंची महिला की 15 लाख रुपये की हीरे की अंगूठी कथित तौर पर चोरी हो गई. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि गोल्ड कोर्स रोड स्थित डीएलएफ मैगनोलियाज में रहने वाली शिकायतकर्ता गुंजन बत्रा ने आरोप लगाया कि उसने वैक्सिंग के दौरान अपनी अंगूठी निकाल दी थी और बाद में उसे गायब पाया. शिकायत में बत्रा ने कहा कि बुधवार को वैक्सिंग के लिए वह क्रॉस प्वाइंट मॉल स्थित लुक्स पार्लर गई थी, जहां रंजना नामक कर्मी ने वैक्सिंग की थी.

सुहागरात पर दुल्‍हन ने सारी हदें कर दी पार, दूल्‍हे राजा सेज पर ही हो गए बेहोश, सुबह जागे तो बीवी…

बिस्‍तर पर रखी थी अंगूठी
गुंजन बत्रा ने दावा किया कि वैक्सिंग रूम में उसने अंगूठी उतारकर बिस्तर पर रख दी थी. उन्‍होंने आगे बताया कि वह वैक्सिंग कराने के बाद वहां से निकलकर अपने बालों को रंगवाने के लिए हॉल में आ गई. शिकायत के मुताबिक, बाद में बत्रा जब मैनीक्योर करवाने गई और उसे पता चला कि उसकी अंगूठी वैक्सिंग रूम में रह गई है. वह तत्‍काल वापस वैक्सिंग रूम गई, लेकिन वहां से अंगूठी गायब थी.

CCTV कैमरे फुटेज की जांच
शिकायत के अनुसार, पार्लर के कर्मचारियों ने अंगूठी के बारे में कोई जानकारी न होने की बात कही. इसके चलते गुंजन बत्रा को पुलिस से संपर्क करना पड़ा. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि सेक्टर-29 पुलिस थाने में गुरुवार को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि ब्‍यूटी पार्लर के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और मामले की तफ्तीश जारी है.

Tags: Crime News, Delhi news, Gurugram news



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments