Saturday, February 22, 2025
Google search engine
Homeजुर्मMRI सेंटर के चेंजिंग रूम में छिपा रखा था कैमरा; महिलाओं की...

MRI सेंटर के चेंजिंग रूम में छिपा रखा था कैमरा; महिलाओं की वीडियो बनाते पकड़ा गया स्टाफ, लैब सील!



भोपाल. राजधानी भोपाल में फिर एक चेंजिंग रूम में कैमरा छिपाकर रिकॉर्डिंग करने का मामला सामने आया है. निजता के हनन से जुड़ा यह पूरा मामला शहर के अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र का है. यहां के मालवीय नगर स्थित मेडी स्कैन एमआरआइ सेंटर के चेंजिंग रूम में हिडेन कैमरे से महिला मरीजों के वीडियो बनाए जा रहे थे. गुरुवार दोपहर फॉल सिलिंग का काम करने वाला युवक पत्नी का सीटी स्कैन कराने पहुंचा तो राज खुला.

मोबाइल छिपाकर की जा रही थी रिकार्डिंग
लोकल 18 को प्राप्त जानकारी के अनुसार, फॉल सीलिंग का काम करने वाले जहांगीराबाद क्षेत्र के एक व्यक्ति दोपहर करीब 1:00 बजे अपनी पत्नी के साथ एमआरआई सेंटर पहुंचे. उनकी पत्नी एमआरआई स्कैन करवाने से पहले कपड़े बदलने, चेंजिंग रूम में गई. स्कैन करवाने के बाद वह वापस कपड़े बदलने चेंजिंग रूम में आयी. उसी दौरान उनकी नजर फॉल सीलिंग के बीच में रखे मोबाइल फोन पर पड़ी. उन्होंने इसकी सूचना तुरंत अपने पति को दी. इसके बाद पति भी वहां पहुंच गया. उसकी नजर फॉल सिलिंग पर गई तो एक छेद था. शक हुआ तो देखा तो पास ही मोबाइल रखा था, जिसमें रिकॉर्डिंग हो रही थी.

शिकायत करने पर स्टाफ ने की बदसलूकी
मोबाइल में उसकी पत्नी के अलावा दो अन्य महिलाओं के वीडियो भी मिले हैं. पति ने लैब के स्टाफ से शिकायत की तो वह बदसलूकी करने लगे, जिसके बाद पति ने अरेरा हिल्स थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने लैब सील कर 19 वर्षीय आरोपी विशाल ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी 3.5 माह से लैब में कर रहा काम
आरोपी विशाल पैथोलॉजी में साढ़े तीन माह से काम कर रहा था. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए मोबाइल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है. डीसीपी संजय अग्रवाल ने बताया, वीडियो कब से बनाए जा रहे थे, इसकी जांच की जा रही है. साथ ही अन्य स्टाफ की भूमिका भी जांची जाएगी. वहीं पैथोलॉजी पर कार्रवाई के लिए सीएमएचओ को भी पत्र लिखा गया है.

संचालक ने क्या कहा
सोनोग्राफी सेंटर के संचालक डॉ. राजीव मल्होत्रा ने पुलिस को बताया कि विशाल को 3 माह पहले ही काम पर रखा था. अरेरा हिल्स थाने के टीआई मनोज पटवा के मुताबिक फॉल सीलिंग के बीच मोबाइल रखा था. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

Tags: Bhopal crime, Bhopal news, Bhopal Police, Hidden camera, Local18, Madhya pradesh news



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments