Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeजुर्मएक औरत, दो मर्द...देखते ही मची खलबली, हकीकत पता चली तो पुलिस...

एक औरत, दो मर्द…देखते ही मची खलबली, हकीकत पता चली तो पुलिस के भी छूटे पसीने, अब उठेगा रहस्‍य से पर्दा – Woman constable sho computer operator body in lake police shock mysterious crime story



हैदराबाद. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद की पहचान पूरे देश में है. इसे IT हब के तौर पर भी जाना जाता है. इसी हैदराबाद में एक ऐसी घटना घटी है, जिससे पुलिस के माथे पर भी बल पड़ गया है. मामले को सुलझाना स्‍थानीय पुलिस के लिए एक चुनौती हो गई है. दरअसल, तेलंगाना की एक झील से तीन शव बरामद किए गए हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि तीन में से दो शव पुलिसवालों के हैं और एक बॉडी कंप्‍यूटर ऑपरेटर का है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन तीनों की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, संदिग्‍ध परिस्थितियों में झील से तीन शव बरामद किए गए हैं. बरामद शवों में से एक मह‍िला कांस्‍टेबल, एक SHO और कंप्‍यूटर ऑपरेटर का है. पुलिस ने गुरुवार 26 दिसंबर 2024 को बताया कि बुधवार-गुरुवार की दरम्‍यानी रात को झील से पहले महिला कांस्‍टेबल और कंप्‍यूटर ऑपरेटर का शव बरामद किया गया था. पुलिस ने बरामदगी के बाद छानबीन और तेज कर दी. सुबह होते ही एक और शव बरामद किया गया. बाद में पत चला कि तीसरा शव एक एसएचओ का है. इस तरह झील से महिला कांस्‍टेबल, एसएचओ और कंप्‍यूटर ऑपरेटर का शव बरामद किया गया है. आसपास के इलाकों के साथ ही पुलिस महकमे में भी खलबली मची हुई है.

डॉक्‍टर के आते ही काम पर लग गई लड़की, खोल दिए शर्ट के सारे बटन, तभी पहुंची दिल्‍ली पुलिस, फिर शुरू हुआ असली खेल

बुधवार से थे लापता
बताया कि जा रहा है कि मह‍िला कांस्‍टेबल, एसएचओ और कंप्‍यूटर ऑपरेटर 25 दिसंबर दोपहर बाद से ही लापता थे. पुलिस तभी से तीनों की तलाश कर रही थी. तेलंगाना पुलिस को बुधवार देर रात में सफलता मिली जब महिला कांस्‍टेबल और कंप्‍यूटर ऑपरेटर का शव कामारेड्डी जिले के सदाशिवनगर मंडल में स्थित एक झील से बरामद किया गया. इसके बाद जांच अभियान को और तेज कर दिया गया. पुलिस ने गुरुवार सुबह तीसरा शव भी बरामद कर लिया. लापता एसएचओ का शव पुलिस के हाथ लगा. एसएचओ भिकनूर थाने में तैनात थे. दारोगा और महिला कांस्‍टेबल समेत तीन शव झील से बरामद होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

मोबाइल फोन लोकेशन से चला पता
पुलिस ने बताया कि मोबाइल फोन के लोकेशन के आधार पर तलाशी शुरू की गई थी. इसकी मदद से महिला कांस्‍टेबल और कंप्‍यूटर ऑपरेटर का शव पहले बरामद किया गया. फिर भिकनूर थाने के एसएचओ के शव का भी पता चल गया. कामारेड्डी जिले की एसपी सिंधु शर्मा ने तीनों शवों की बरामदगी के बारे में जानकारी दी. उन्‍होंने बताया कि मौत की वजहों का पता लगाया ज रह है. साथ ही बताया कि मौत की सही वजह का पता पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा. एसपी ने बताया कि महिला कांस्‍टेबल बीबीपेट थाने में कार्यरत थीं.

Tags: Crime News, Hyderabad News, Hyderabad police, National News



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments