Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeजुर्मतीन युवक झट से कमा लेते थे लाखों, पूरे दिन बैठते थे...

तीन युवक झट से कमा लेते थे लाखों, पूरे दिन बैठते थे खाली, जुगाड़ जानकर अफसर हैरान



नोएडा. उत्तर प्रदेश में नोएडा की थाना सेक्टर-63 पुलिस ने तीन शातिर युवकों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों कॉल सेंटर के जरिये ‘शाइन डॉट इन’ पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले बेरोजगार युवकों को लाइफ टाइम मेंबरशिप देने के बहाने ठगते थे. इन ठगी से वह कुछ ही घंटों में लाखों के वारे-न्यारे कर लेते थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रिहान, अमित सिंह सिसौधिया और दीपांशु त्यागी के रूप में हुई है. इन युवकों की कारिस्तानी जानकर सब हैरान हैं.

पुलिस के मुताबिक, रिहान 4 जून 2023 को थाना बिसरख से इसी तरह की धोखाधड़ी में जेल गया था. वहां से जमानत पर बाहर आया था. पुलिस ने 2024 में उस पर गैंगस्टर एक्ट लगाया था. तभी से वह वांछित था. अमित सिंह कॉल सेंटर का डायरेक्टर और दीपांशु इसका कॉलर है.

रिहान ने पूछताछ में बताया कि वह नौकरी के लिए आवेदन करने वाले बेरोजगार युवाओं का डाटा शाइन डॉट कॉम से खरीदते थे. इसके बाद उनको कॉल करके नौकरी और लाइफ टाइम मेंबरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर धोखाधड़ी करते थे. उन्होंने बताया कि करीब एक महीने पहले तीनों ने मिलकर गौर सिटी मॉल की पांचवीं मंजिल पर आरके इंटरप्राइजेज के नाम से एक ऑफिस चला रहे थे.

वे नौकरी खोज रहे युवकों को कॉल करके नौकरी और लाइफ टाइम मेम्बरशिप रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहते थे. प्रत्येक व्यक्ति से रजिस्ट्रेशन के नाम पर 1,900 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लेते थे. पैसा लेने के बाद जब रजिस्ट्रेशन कराने वाले युवक फोन उठाने पर बहाने बनाते रहते थे. पूछताछ में उन्होंने बताया कि कॉल सेंटर का एक अन्य डायरेक्टर है जो अभी बाहर गया हुआ है. उन्होंने शाइन डॉट कॉम में एक अन्य व्यक्ति से 25 हजार आवेदकों का डाटा 1.20 लाख रुपये में खरीदा है.

पुलिस ने बताया कि रिहान एक शातिर किस्म का अपराधी है, जो जगह बदल-बदलकर अपने ऑफिस स्थापित करता है और अपने साथियों के साथ मिलकर बेरोजगार युवाओं के साथ इसी तरीके से धोखाधड़ी करता है.

Tags: Noida news, UP news



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments