Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeजुर्मकिराना दुकान पर 2 सगे भाइयों को आया लखपति बनने का सपना,...

किराना दुकान पर 2 सगे भाइयों को आया लखपति बनने का सपना, शुरू किया बिजनेस, कमाई का राज जान दंग रह गई पुलिस


Last Updated:

दिल्ली पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है, जिसके कारनामे जानकर दिल्ली पुलिस भी हैरान हो गई है. लखपति बनने का सपना ने दोनों भाइयों को अब हवालात पहुंचा दिया है. पढ़ें यह रिपोर्ट…

दो भाइयों को आया लखपति बनने का सपना, कमाई का राज जान दंग रह गई पुलिस

दिल्ली पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है.

नई दिल्ली. दिल्ली में हर रोज तरह-तरह के मामले सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला दिल्ली पुलिस के सामने आया है, जिसको सुनकर आप अचरज में पड़ जाएंगे. दिल्ली पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है, जिसके कारनामे जानकर दिल्ली पुलिस भी हैरान हो गई है. खास बात यह है कि दिल्ली पुलिस को इन दोनों सगे भाइयों को गिरफ्तार करने में भी पसीने छूट गए. बीते 4-5 दिनों से इन दोनों भाइयों ने दिल्ली पुलिस को काफी परेशान किया. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर ही लिया. लेकिनृ, दोनों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ मुखबिरों की भी मदद लेनी पड़ी. दोनों भाइयों की की उम्र 19 साल और 23 साल है. लेकिन, इनके कारनामे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. खास बात यह है दोनों स्कूल से ड्रॉप आउट है.

दिल्ली पुलिस की दक्षिण-पूर्वी जिले के जैतपुर पुलिस थाने में पिछले कई महीनों से हड़कंप मचा हुआ था. इलाके के लोग हर रोज दिल्ली पुलिस के पास दोनों भाइयों की कहानी लेकर पहुंच जाते थे. पुलिस भी पब्लिक को समझा बुझाकर भेज देती. इलाके के लोग एक मोटरसाइकिल पर सवार दो शख्स की शिकायत करते-करते जब थक गए तो दिल्ली पुलिस एक्शन में आ गई. आखिरकार, दिल्ली पुलिस ने मोर्चा थामा और दो शख्स को मोटरसाइकिल के साथ गिरप्तार कर लिया. लेकिन, दोनों की गिरफ्तारी के बाद ऐसा राज खुला, जिससे दिल्ली पुलिस को यकीन नहीं हो रहा है.

लखपति बनते-बनते पहुंच गए हवालात
दरअसल, दिल्ली पुलिस दो सगे भाई को मोबाइल और चेन स्नैचिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. दोनों भाइयों ने किराना दुकान पर नौकरी छोड़कर एक बाइक खरीदी और दिल्ली की सड़कों पर लूटपाट करना शुरू कर दिया है. लूटपाट करते हुए दोनों ने लग्जरी लाइफ भी जीना शुरू कर दिया. लेकिन, बीते 10 जनवरी को सौरभ नाम के एक शख्स ने दो झपटमारों द्वारा मोबाइल फोन छीनने का मामला क्या दर्ज करा दिया, दोनों की आफत आ गई. दिल्ली पुलिस ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए, झपटमारों को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई. टीम ने तुरंत कार्रवाई की और घटना स्थल के आसपास लगे कैमरों के सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण किया. सीसीटीवी फुटेज और गुप्त मुखबिरों से पता चला मोबाइल छीनने वाला दो सगा भाई है. दोनों की उम्र 19 साल और 23 है.

दिल्ली पुलिस ने दोनों के संभावित ठिकानों की जांच की और आखिरकार उन्हें मीठापुर से गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी के साथ ही उनके कब्जे से एक छीना हुआ मोबाइल फोन और अपराध में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है. लगातार पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि वे जैतपुर में एक किराना स्टोर में हेल्पर के तौर पर काम करते थे. लेकिन, अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए मुश्किल से ही पैसे कमा पाते थे. उनके पिता इलेक्ट्रीशियन हैं और मां हाउस वाइफ है. इसलिए कम समय में जल्दी पैसे कमाने के लिए उन्होंने अपराध करना शुरू कर दिया. तुषार की उम्र 23 साल है और स्कूल ड्रॉपआउट है. वही, शानू की उम्र 19 साल है और वह भी स्कूल ड्रॉपआउट है. दोनों भाई साथ-साथ उसी किराना स्टोर पर काम करते थे.

homedelhi-ncr

दो भाइयों को आया लखपति बनने का सपना, कमाई का राज जान दंग रह गई पुलिस



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments