Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeजुर्मAirport: पैंट-शर्ट ही नहीं अंडरवियर भी निकला खाली, फिर सूटकेस में मिली...

Airport: पैंट-शर्ट ही नहीं अंडरवियर भी निकला खाली, फिर सूटकेस में मिली सीक्रेट लेयर, नजारा देख फटी रह गईं आंखें | Delhi IGI Airport Custom AIU found secret layer in suitcase of Ras Al Khaimah via Hyderabad bound indigo flight


Last Updated:

Airport News: एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने उत्‍तर प्रदेश से आए एक पैसेंजर को आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल टू से हिरासत में लिया था. तलाशी के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखने के बाद वहां मौजूद तमाम असफरों की आंखें फटी की फटी रह गईं. क्‍या…और पढ़ें

Airport: पैंट ही नहीं अंडरवियर भी निकला खाली, फिर अफसर ने... फटी रह गईं आंखें

Airport News: विदेश से आए पैसेंजर का पैंट-शर्ट ही नहीं, अंडरवियर तक खंगाल डाला गया. लेकिन, इंटेलिजेंस इनपुट से मिली इंफार्मेशन के मुताबिक इस पैसेंजर के पास कुछ नहीं मिला. आखिर में, जब एयरपोर्ट के अफसर हर तरह से हार गए तो उन्‍होंने इस पैसेंजर के बैग को खंगालना शुरू किया. इस बैग के भीतर भी कुछ नहीं मिला.

इसी दौरान, अचानक एक अफसर का दिगाग कौंधा और उसने सूटकेट की लाइनिंग को निकाल, उसकी हर लेयर को फाड़ना शुरू कर दिया. इसी कवायद के दौरान, अफसर को बैग में बनाए गई एक सीक्रेट लेयर नजर आ गई. इस सीक्रेट लेयर के अंदर कुछ ऐसा छिपा कर रखा गया था, जिसने वहां मौजूद तमाम लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं.

टर्मिनल टू से हिरासत में लिया गया आरोपी पैसेंजर
दरअसल, यह मामला दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है. कस्‍टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) को सीक्रेट इंटेल मिला था, टर्मिनल टू से हैदराबाद जा रहा करीब 26 साल का एक पैसेंजर अपने साथ करोड़ों रुपए की विदेशी करेंसी गैरकानूनी तरीके से ले जा रहा है. इंटेल मिलते ही एआईयू की टीम ने टर्मिनल टू पर अपना जाल बिछा दिया.

एयरपोर्ट टर्मिनल में दाखिल होते ही एआईयू की टीम ने इस पैसेंजर को हिरासत में ले लिया. तलाशी के दौरान, सब कुछ खुलवा दिया गया, लेकिन कुछ नहीं मिला. लेकिन सूटकेट की सीक्रेट लेयर सामने आते ही विदेशी नगदी का बड़ा जखीरा सामने आ गया. इस सीक्रेट लेकर के अंदर इस पैसेंजर ने करीब 1.35 करोड़ रुपए कीमत की विदेशी करेंसी बरामद की गई.

यह भी पढ़ें: कोकीन-हेरोइन या सोना नहीं, ऐसी चीज की तस्करी करना चाह रहे थे बांग्‍लादेशी, सुनकर ही आ जाएगी हंसी… भारत बांग्‍लादेश बॉर्डर पर बीएसएफ ने तस्‍करी की कोशिश को नाकाम करते हुए ऐसी चीजें बरामद की हैं, जिसने जानने के बाद आपको हंसी आ जाएगी. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: कोकीन-हेरोइन या सोना नहीं, ऐसी चीज की तस्करी करना चाह रहे थे बांग्‍लादेशी, सुनकर ही आ जाएगी हंसी… भारत बांग्‍लादेश बॉर्डर पर बीएसएफ ने तस्‍करी की कोशिश को नाकाम करते हुए ऐसी चीजें बरामद की हैं, जिसने जानने के बाद आपको हंसी आ जाएगी. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.

हैदराबाद से रस अल खैमाह जाने वाला था आरोपी
कस्‍टम की एडिशनल कमिश्‍नर मयूशा गोयल ने बताया कि सूटकेस की सीक्रेट लेयर के भीतर से 20 हजार यूएस डॉलर, 5,25,500 सउदी रियाल और 1000 कतरी रियाल बरामद किए गए. उन्‍होंने बताया कि आरोपी मूल रूप से उत्‍तर प्रदेश का रहने वाला है. वह इंडिगो की फ्लाइट 6E-2768 से हैदराबाद जाने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल टू में आया था.

हैदराबाद से वह इंडिगो की ही फ्लाइट 6E-1495 रस अल खैमाह (संयुक्त अरब अमीरात) के लिए रवाना होने वाला था. पूछताछ में आरोपी पैसेंजर ने विदेशी नगदी की तस्‍करी की बात कबूल कर ली है. आरोपी पैसेंजर के कबूलनामे और बरामदगी के आधार पर कस्‍टम एआईयू ने उसे गिरफ्तार कर विदेशी नगदी को जब्‍त कर लिया है.

homenation

Airport: पैंट ही नहीं अंडरवियर भी निकला खाली, फिर अफसर ने… फटी रह गईं आंखें



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments