Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeजुर्मसांगली में खौफनाक घटना! 50 रुपये के लिए दुकानदार की बेरहमी से...

सांगली में खौफनाक घटना! 50 रुपये के लिए दुकानदार की बेरहमी से हत्या, 25 बार वार कर किया लहूलुहान


Agency:Local18

Last Updated:

Sangli Crime News: बस स्टैंड के सामने मोबाइल दुकानदार विपुल गोस्वामी की हत्या, 50 रुपये के विवाद में तीन नाबालिगों ने चाकू से हमला किया, पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया.

Sangli:50 रुपये के लिए दुकानदार की बेरहमी से हत्या,25 बार वार कर किया लहूलुहान

मोबाइल दुकानदार विपुल गोस्वामी की हत्या

हाइलाइट्स

  • सांगली में मोबाइल दुकानदार की हत्या.
  • 50 रुपये के विवाद में तीन नाबालिगों ने हमला किया.
  • पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया.

सांगली: महाराष्ट्र के सांगली शहर के बस स्टैंड के सामने एक मोबाइल दुकानदार की हत्या (Sangli mobile shopkeeper murdered) की सनसनीखेज घटना सामने आई है. सिर्फ 50 रुपये के विवाद में तीन-चार लोगों ने दुकानदार पर चाकू से हमला कर दिया. यह हमला इतना भयानक था कि दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. सांगली शहर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. सभी आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं.

विपुल की मौके पर ही मौत हो गई
बता दें कि मृतक मोबाइल दुकानदार का नाम विपुल अमृतपुरी गोस्वामी (Vipul Amritpuri Goswami) है. सांगली शहर के बस स्टैंड के बाहर ‘भैरवनाथ’ मोबाइल शॉपी है. यहीं पर उसकी हत्या हुई है. घटना के दिन कुछ युवक गोस्वामी की दुकान पर मोबाइल स्क्रीन गार्ड खरीदने आए थे. उस समय विपुल ने स्क्रीन गार्ड की कीमत सौ रुपये बताई, लेकिन युवकों ने कहा कि मोबाइल स्क्रीन गार्ड सिर्फ पचास रुपये का है और इसी बात पर उन्होंने गोस्वामी से बहस शुरू कर दी. यह बहस इतनी बढ़ गई कि चार युवकों ने विपुल पर धारदार हथियार से बीस से पच्चीस बार वार कर दिया. यह हमला इतना भयानक था कि विपुल की मौके पर ही मौत हो गई.

‘दो घंटे में तेरी वर्दी उतारता हूं’ SUV में सायरन बजाते रईसजादे ने पुलिस को ही धमकाया, फिर…

तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया गया
घटना की जानकारी मिलते ही शहर पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया तो देखा कि विपुल लहूलुहान पड़ा था. पुलिस ने विपुल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में सांगली शहर पुलिस ने तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया है. एक आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

homecrime

Sangli:50 रुपये के लिए दुकानदार की बेरहमी से हत्या,25 बार वार कर किया लहूलुहान



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments